जो चलाएगा मोडिफाइव,कांनफोड़ आवाज वाला वाहन उस पर सीधा होगा कार्यवाही चालान।

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज थाना छुरा:-आने वाला त्यौहार होलिका दहन एवं होली के संबंध में थाना छुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें तहसीलदार शतरूपा साहू, प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती मौजूद रहे, पुलिस प्रशासन छुरा,के द्वारा चुनावी आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहार में शांति बनाने की अपील किया गया, एवं किसी भी अप्रिय घटना होने पर पुलिस को मदद करें एवं सूचना देने की बात कहें, साथ ही पुलिस प्रशासन ने वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न निकालने संबंधी आहान किये, एवं नगर में अधिक स्पीड में गाड़ी दौड़ते हैं उनके ऊपर चालान की कार्रवाई, एवं बुलेट गाड़ी में अधिक आवाज साइलेंसर के ऊपर कारवाई करने का चेतावनी दिए हैं, इसमें सभी सदस्यों ने सहमति दिए कि जो गलत काम करेगा वाहन में अधिक स्पीड से गाड़ी चलाएगा एवं साइलेंसर के कानफोड़,आवाज पब्लिक को परेशान करेगी उसे पर कार्रवाई करना है, एवं त्यौहार में डीजे बजाने के लिए आवाज कम आवाज एवं परमिशन लेने की बात कहे एवं रात 10:00 बजे के बाद डीजे को नहीं बजाना है,, इसमें नगर पंचायत छुरा,अध्यक्ष, खोमन चंद्राकर उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव,, मानसिंह निषाद, नथमल शर्मा, मक्कू दीक्षित सलीम मेमन,यशवंत यादव पत्रकार, प्रकाश यादव, पुनीत राम ठाकुर, एवं गोल्डन यादव मौजूद रहे,।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *