राजनीति विश्लेषण गोल्डन कुमार:-छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान,में कांग्रेस की सरकार को हरा करके भाजपा यहां सरकार में बन गई है,, मध्य प्रदेश में पहले से ही, सरकार में थी यानी वहां रिपीट हुआ है,, लेकिन इन तीनों राज्य में मुख्यमंत्री बदले हैं। यानी शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर जीते लेकिन उसको हटा दिए, वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान जीते लेकिन वहां उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया,, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान, राज्य में जो मुख्यमंत्री हैं उनको एवं विपक्ष यही आरोप लगा रही है रिमोट कंट्रोल वाला मुख्यमंत्री है यानी दिल्ली से सरकार चल रही है। यानी बीजेपी में प्रधानमंत्री मोदी का इतना चेहरा ऊपर हो गया जो भारतीय जनता पार्टी से भी कई गुना ऊपर कर दिए हैं और दूसरे नंबर पर अमित शाह है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसे भी नेता है जो अमित शाह और नरेंद्र मोदी से भी सीनियर है, जैसे राजनाथ सिंह नितिन गडकरी वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान,, योगी आदित्यनाथ, कई ऐसे भी सांसद है, अपने-अपने क्षेत्र में बहुत वैल्यू है पर भारतीय जनता पार्टी, मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है 2024 का,। जाहिर सी बात है 2024 अगर बीजेपी जीतेगी तो मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और मोदी के बाद अमित शाह उनका बागडोर संभालेंगे,, यानी उनसे जो बराबर के या उनसे लेवल में उनसे जो सीनियर नेता है उनका कोई वैल्यू नहीं रहेगा,, जो अपने-अपने राज्य में काबिल पॉलिटिशियन है जैसे योगी आदित्यनाथ शिवराज सिंह चौहान वसुंधरा राजे,, यानी भाजपा ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में जो मुख्यमंत्री बने हैं, ऐसे को बनाया गया है जो मोदी और अमित शाह के इशारों पर काम कर सके, और जो सीनियर है जो अमित शाह मोदी के इशारे पर काम नहीं कर सकते या नहीं उनका राजनीति में काबिल है उनका वैल्यू है उनको सीधे पद से बाहर कर देना यही खुद बीजेपी का रणनीति है और बीजेपी के कई नेता या नहीं चाहते, राजनीति में उनका वैल्यू कम हो,, लोकसभा चुनाव में कई नेता अंदरूनी नाराजगी है,, जो शासन में खुलकर सामने नहीं आता,, राजनाथ सिंह जैसे भाजपा के बड़े नेता जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं,, मोदी अमित शाह के आगे उनका कुछ नहीं चलता है,,। ऐसे कहीं नेता है जो बीजेपी के अंदर घुटन सा महसूस कर रहे हैं। अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव में कहीं पीछे रह जाती है तो कई ऐसे नेता है चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में भारी झंझट शुरू हो जाएगी,, भाजपा पार्टी में टूट का बड़ा खतरा बन जाएगा। मोदी एवं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भले ही 400 सीटों का दावा कर रही है पर देखना होगा लोकसभा 2024 के चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है,,भाजपा कई राज्य जैसे महाराष्ट्र और बिहार में सहयोगी दलों के लिए सीट छोड़ रही है,। बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं बीजेपी केवल 17 सीटों पर लड़ रही है, महाराष्ट्र में तय अभी तक नहीं हुआ है, दक्षिण भारत में सहयोगी दलों के लिए कई लोकसभा की सिट छोड़ना पड़ रहा है, पूरे देश भर में 543 लोकसभा की सीट हैं,, इनमें बीजेपी टोटल कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है तभी समझ में आएगा 400 पार का दवा कितना मजबूत है। भारत के कई ऐसे राज्य है जहां भाजपा की सरकार नहीं है जैसे केरल तमिलनाडु कर्नाटक तेलंगाना, पश्चिम बंगाल दिल्ली पंजाब कश्मीर हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और बिहार में तो मिली जुली सरकार है,, और जहां भाजपा सरकार में है वहां सीधे कांग्रेस से मुकाबले में है वोट परसेंट ज्यादा अंतर नहीं है, तो भाजपा कैसे चुनाव जीतने का दावा कर रही है यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है,,। बीजेपी में कई नेताओं के बीच बड़े नेताओं और मोदी और अमित शाह के सीनियर नेताओं को भी के साथ कई अंतर कलह सामने आती है,, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह जब फूल माला में मोदी का स्वागत कर रहे थे फूलमाला में अपना गला अंदर घुसाए थे फिर कैमरा को देखते हुए तुरंत बाहर निकाल दिए इतना डर अमित शाह और मोदी से बीजेपी के नेताओं को खुद है। मोदी भारतीय जनता पार्टी ने खुद इतना ऊपर कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी मोदी से नीचे दिखाई देता है।