श्री गुरु ग्लोबल न्यूज रायपुर:-छत्तीसगढ़ के चुनाव आयोग को सोशल मीडिया x ट्विटर,से अकाउंट पर सफाई देना पड़ा,, यह पोस्ट फेक, है,,। फेक पोस्ट चुनाव आयोग इलेक्शन कमिश्नर के नाम पर धमतरी जिले के जिला कलेक्टर से जारी हुआ,, उसको सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव आयुक्त के ट्विटर अकाउंट से फेक बताया गया, सवाल यहां पर उठता है जो फेक पोस्ट कर रहे हैं उन पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करती क्यों नहीं करती उनके जांच के आदेश क्यों नहीं देता ऐसे सोशल मीडिया में कहीं फेक अकाउंट बने हैं जो ऐसी अफवाह फैला देते हैं उन पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती एक आदमी कहीं अकाउंट बना करके अनर्गल पोस्ट कर रहा था उन पर चुनाव आयोग क्यों नहीं करवाई करती, बिल्कुल संभव है जब किसान आंदोलन के समय किसानों पर पोस्ट को गूगल से रोक दिया जाता है ट्विटर के माध्यम से रोक दिया जाता है तो ऐसी फेक अकाउंट को क्यों नहीं रोका जा सकता जबकि भारत के पास भारत चुनाव आयोग के पास बहुत बड़ा शक्तियां फिलहाल चुनाव आचार संहिता में रहती है। चुनाव आयोग के पास वह शक्तियां रहती है किसी भी कलेक्टर को कहीं भी, बदली कर सकता है किसी भी एसपी को अन्य जगह ड्यूटी लगा सकता है,, आचार संहिता में सभी शक्तियां चुनाव आयोग के पास रहती है फिर भी उसका उपयोग क्यों नहीं करती, एक एप्लीकेशन से फेक अकाउंट वाले पकड़ सकते हैं, जो इस फेक पोस्ट को फॉरवर्ड कर रहे हैं उन पर कार्यवाही हो सकता है पर क्यों नहीं कर रही।