श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:-16 मार्च को पूरे देश भर में आचार संहिता लागू,, लेकिन 15 मार्च को पहले चुनाव आयोग ने बता दिया था कि 16 मार्च को 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है आचार संहिता लग जाएगी, यानी पूरे देश को पता चल गया था की 16 मार्च को आचार संहिता लग जाएगी, यानी 48 घंटे बाद भी सरकारी होल्डिंग बैनर पोस्टर प्रचार पोस्टर हटाया नहीं गया है,, लेकिन छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में भाजपा की सरकार है,, आचार संहिता का नियम तो सभी के लिए लागू होता है सभी पार्टियों के लिए लागू होता है,, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार है और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार है तो क्या चुनाव आयोग जहां भाजपा की सरकार है वहां बीमार रहेगी लाचार रहेगी यह साबित होता है और विपक्ष अभी चुनाव आयोग से यही सवाल उठाती है,, नियम का पालन करवाना यहां चुनाव आयोग के पास कार्य क्षमता नहीं है,, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज के फीचर इमेज में फोटो में टाइम और डेट लिखा हुआ है,, सरकारी होल्डिंग से अभी भी बैनर पोस्टर हटाया नहीं गया है ऐसे कई जगह अलग-अलग देखने को मिलेगा कि जहां डबल इंजन सरकार है यानी जहां भाजपा और की सरकार है तो यहां आचार संहिता पालन करना और नियम पालन करना मुश्किल सा लगता है यह लोकतंत्र में सवाल उठता है क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है तो क्या नियम भाजपा के लिए अलग है जिसकी सत्ता है उसके लिए अलग है यानी सत्ता ,जिसकी सरकार रहेगी वह बिल्कुल करेगी,,इस चुनाव आयोग की कार्यशैली पर स्पष्ट दिखाई देता है।