राजनीति विश्लेषण गोल्डन यादव:-the parliament election 2024,, चुनाव तारीखों का ऐलान हो होने वाला है,, लेकिन आज की बात नहीं करते हैं,, आज से ठीक 35साल पहले की बात करते हैं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह, जो राजा थे प्रजा के लिए बेहतर ऐतिहासिक कार्य किया पिछड़ा वर्ग समाज के लिए, पिछड़ा वर्ग का विकास हुआ है तो उनका देन है,, जिनको अभी भी भरोसा नहीं है जिनको अभी भी लग रहा है मोदी जी तो बढ़िया काम किए हैं,, तो क्या राजीव गांधी बेकार काम किए थे जो चुनाव हार गए,, राजीव गांधी पर तो देश में सबसे ज्यादा सीट 400 से अधिक सीट जीतने का रिकॉर्ड है जो अभी बीजेपी दावा कर रही है,,, राजीव गांधी, बेफोर्स टोप खरीदने पर भ्रष्टाचार का आरोप था,,,, राजीव गांधी भी वही गलती किए थे जो मोदी किए हैं,, सुप्रीम कोर्ट के खंडपीठ के फैसले को पलट देना शाहबानो का मामला,, मोदी जी ने चुनाव आयोग तक की नियुक्ति को पलटा,है, चुनावी चंदे इलेक्टोरल बॉन्ड मोदी के खिलाफ हवा बन चुकी है, व्स्थापिका और कार्यपालिका को विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल गलत इस्तेमाल,।। यानी जिसके खिलाफ अगर हवा चलती है वह हवा तूफान में बदल जाती है क्योंकि भारत लोकतांत्रिक देश है और बीजेपी के ही नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा है भारत एक जीता जागता राष्ट्र पुरुष है,, वह बीजेपी वाले भूल रहे हैं,।। अभी भी उनको एहसास नहीं है कि चुनाव परिणाम क्या होगा? उनको भी जीत का आत्मविश्वास है,, फिर अटल बिहारी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री बने 2004 में,, उनकी भी हार हुई थी,,, यानी भारत की जनता परिवर्तन करते ही रहती है,, पंडित जवाहरलाल नेहरू बस तीन बार प्रधानमंत्री रहे,, उनका रिकार्ड बरकरार है,, राजीव गांधी की तरह भ्रष्टाचार का आरोप,, इसे इत्तेफाक ही कह सकते हैं वही आप मोदी प्रधानमंत्री मोदी पर लग रहे हैं वैसा ही,, मोदी पर तो संवैधानिक संस्थाएं ईडी,सीबीआई एवं न्यायपालिका को भी नियंत्रित करने का आरोप लग रहा है,, लोकतंत्र एवं संविधान एवं चूने हुई सरकार को गिराने,, एक राज्य और केंद्र पर,, आपसी ताल मेल,ना बैठाने,,, एवं छोटे-छोटे अपने सहयोगी क्षेत्रीय दल को समाप्त करने का भी आरोप है,, बीजेपी में ऐसे नेता नहीं है जो खुद बीजेपी से जमीन से जुड़े हुए हैं 2019 के चुनाव में 303 संसद में, लगभग आधे संसद अन्य पार्टी से गए हैं,, 2024 में,, कई ऐसे सांसद है जो कांग्रेस पार्टी से छोड़कर के बीजेपी में गए और चुनाव लड़ रहे हैं,, यानी 2024 के चुनाव में जो बीजेपी है वह कांग्रेस बन चुकी है,, और जो कांग्रेस है वह bjp बन चुकी है,, प्रधानमंत्री वी पी, सिंह ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बीपी मंडल,,, पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव लड़े और जीते,, ठीक उसी प्रकार इंडिया गठबंधन बीजेपी से 75 प्रतिशत एसटीएससी ओबीसी आरक्षण एवं भागीदारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, 1989 में बीजेपी का कोर वोट केवल अपर कास्ट था जो आज भी है,,, फिर भाजपा ने बीजेपी के समर्थन में ठीक चल रही वी पी,सिंह सरकार को समर्थन वापस लेकर, आरक्षण देने के मुद्दे, पर सरकार गिरा दिया,,,, यानी भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है,, देश को पहले से ही मालूम है,, बीजेपी को बीजेपी ही हराएंगे,, क्योंकि बीजेपी में भी stएससी ओबीसी का बहुत बड़ा वर्ग फिलहाल बीजेपी के अंदरूनी माहौल बीजेपी के ही खिलाफ है, और बीजेपी का कोर वोट अपर कास्ट,,, जिनके लिए 10% आरक्षण दिया गया,, उनके ऊपर भी महंगाई बेरोजगारी कई मुद्दे पर फिलहाल सरकार के खिलाफ है। सरकार से किसान वर्ग भी नाराज है,, मजदूर में नाराजगी है अग्निवीर एवं दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार वादा पर युवा भी नाराज है,, बेरोजगारी देश में सबसे अधिकतम दर पर है,,