श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:-गर्मियों के दिनों में वोल्टेज की समस्या आए दिन बनी रहती है,, ऐसा नहीं है कि सरकार बदलने से हुआ है जब कांग्रेस का सरकार था तो भी यह समस्या था, 2019 लोकसभा चुनाव के समय था 2014 के समय भी था, लगातार ट्रांसफार्मर की संख्या भी बढ़ रही है सब स्टेशन की संख्या बढ़ रही है उप केंद्र भी, बन गया है,, लेकिन गरियाबंद जिला में छुरा एवं फिंगेश्वर विकासखंड में,,, घरेलू एवं किसानों उपभोक्ता को बिजली संकट लो वोल्टेज की समस्या से झूझना पड़ रहा है, यह समस्या और बढ़ सकती है 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, 2024, इस समय किसानों को बहुत दिक्कतों का सामना कर करना पड़ सकता है,इसमें अगर प्रयास नहीं किया गया प्रशासन और शासन के द्वारा,, किसानों को पर्याप्त बिजली 24 घंटा नहीं मिल रहा है इसमें कटौती हो रही है कई घंटे की कटौती हो रही है,, वर्तमान स्थिति में किसानों को 14 घंटा बिजली मिल रही है, किसानों को धान एवं अन्य फसलों का सिंचाई नहीं हो पा रहा है,, वोल्टेज की समस्या कारण किसानों को महंगा मोटर एवं कई पार्ट्स मोटर खराब होना कई प्रकार की समस्याओं से लो वोल्टेज क्वाइल एवं महंगा मोटर, वगैरा खरीदना पड़ रहा है,,, किसानों का लागत में बढ़ोतरी हो रही है। जिन किसानों का कनेक्शन ट्रांसफार्मर के नजदीक है उनको यह दिक्कत नहीं होता है लेकिन जिनके ट्रांसफार्मर से अधिक दूरी में कनेक्शन है उनको बहुत परेशानियां,का झेलना पड़ रहा है,। विकट समस्या का समाधान फिलहाल बिजली विभाग के पास भी नहीं है, किसान संबंधित बिजली विभाग जाते हैं तो अधिकारी एवं कर्मचारी रहते हैं वोल्टेज ऊपर से कम हो गया है हम इस पर कुछ नहीं कर सकते जितना मिल रहा है उतना में ही काम चलाइए,। तो किसानों को ऊपर किसके पास जाना चाहिए यह सवाल उठता है ऊपर में कौन है? ऊपर में कौन बैठा है?, तो उत्तर यही है फिलहाल ऊपर में ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है,, और किसान यहां हाय-हाय कर रहे हैं घरेलू उपभोक्ता हाय-हाय कर रहे हैं,। ऐसा नहीं है जो अभी शासन में है बीजेपी के नेताओं को एवं कार्यकर्ताओं को भी यह मालूम है। सबको मालूम है पर यह समस्या का उपाय फिलहाल नहीं मिल रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी कहते हैं बहुत कनेक्शन की संख्या बढ़ गई है, लोड पहले की अपेक्षा बढ़ गया है, एंपियर लोड बढ़ गया है, वोल्टेज कम है,,।