गुरु ग्लोबल न्यूज महासमुंद:-कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक 6_ 7 मार्च को दिल्ली में है,, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेता फिलहाल दिल्ली में है,, छत्तीसगढ़ सहित भाजपा ने 195 उम्मीदवारों का घोषणा कर चुकी है,,, कांग्रेस भी जल्द ही घोषणा कर सकती है,, इस बार कांग्रेस विधानसभा की तरह गलतियां नहीं करने वाली है,, महासमुंद से पिछले बार के चुनाव लड़े धनेद्र साहू,,, 2019 में उनका चुन्नीलाल साहू से हार मिली, कांग्रेस पार्टी हारे हुए उम्मीदवार पर फिर से दांव नहीं लगाना चाहती, धनेद्र साहू को लोकसभा में हार मिलते ही महासमुंद लोकसभा की ओर बीते 5 सालों में इसके और ध्यान भी नहीं दिया गया,,महासमुंद से नया उम्मीदवार युवा उम्मीदवार मिलने की संभावना दिखाई दे रही है,, विनोद चंद्राकार का भी नाम चल रहा है,,,जो महासमुंद के पूर्व विधायक हैं और वर्तमान 2023 विधानसभा चुनाव में उनको पार्टी टिकट नहीं दिया था,, विनोद चंद्राकर पिछड़ा वर्ग से आते हैं,, वह विधानसभा में टिकट नहीं मिलते ही,, लोकसभा की तैयारी एवं केंद्र सरकार के हर मुद्दे महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्या पर लगातार सोशल मीडिया और जमीन स्तर पर लगातार संघर्ष करते रहे हैं।
महासमुंद के पूर्व विधायक पिछले प्रदेश सरकार में संसदीय सचिव रहे विनोद चंद्राकर से ग्लोबल न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार ने फोन के माध्यम से बात की है तो उन्होंने यही कहा अभी मैं दिल्ली में हूं, प्रयास कर रहा हू। पार्टी जिसको भी यहां से उम्मीदवार बनाएं उनको सांसद बनाकर महासमुंद से भेजना है,।