मड़ेली में टावर है, ओपी चौधरी के पास टिकट काटने और दिलाने का दिल्ली तक पावर है!

श्री गुरु ग्लोबल पॉलीटिकल,न्यूज महासमुंद:-महासमुंद से सिटिंग विधायक चुन्नीलाल साहू का टिकट काट करके यहां से नया महिलाओं उम्मीदवार भाजपा के द्वारा दिया गया है,,, किसी भी उम्मीदवार का टिकट तब करता है तो सर्वे में फैल रहा हो,, लेकिन 2019 में तो बीजेपी ने 11 के 11 उम्मीदवार बदल दिए थे,, उसे समय प्रयोग हुआ था,, विधानसभा में हार मिली थी,,तब पूरे सांसदों का बदल दिए थे,,महासमुंद का अब तक का जीते हुए प्रत्याशियों को देखें तो साहू प्रत्याशी बीजेपी से जीते हैं चंदूलाल साहू और चुन्नीलाल साहू,, छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद,, रूप कुमारी चौधरी का टिकट दिलाने में ओपी चौधरी का,, आशीर्वाद रहा है, यानी सिटिंग सांसद चुन्नीलाल साहू का टिकट कटवाने में ओ पी, चौधरी का हाथ रहा है, क्योंकि उनका पकड़ सीधा दिल्ली तक है, अमित शाह के करीबी है, ऐसे तो हर नेता हर पार्टी के हर कार्यकर्ता करीबी होते हैं, लेकिन राजनीति में इस बात की रखता है कौन ज्यादा करीबी है, हर कोई अपने सपोर्टर को चाहते हैं आगे बढ़े, किसको आगे बढ़ाना है,इस बात की चर्चा चल रही थी,, ऐसे तो यहां से टिकट कटेगी तो अन्य साहू प्रत्याशी को टिकट देने की संभावना दिखाई दे रही थी,, क्योंकि यहां साहू मतदाता ज्यादा है महासमुंद लोकसभा में और पिछड़ा वर्ग से आते हैं,, अब कांग्रेस की नजर है यहां से किसको यहां से उम्मीदवार घोषित करते हैं,, कांग्रेस से यहां,, रूप कुमारी चौधरी,, अगरिया समाज से आती है,, जो महासमुंद बसना क्षेत्र में उनकी अच्छी आबादी है,, लेकिन साहू कुर्मी की अपेक्षा कम है,,, यहां पर जीत का समीकरण के लिए,, जातिगत समीकरण देखें तो कुर्मी या साहू प्रत्याशी बेहतर प्रत्याशी हो सकता है,, राजनीति में मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत होना जरूरी है और कैंडिडेट के चेहरे से और मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त मिलता है और उसका असर चुनाव में होता है,,। छत्तीसगढ़ के फाइनेंस मिनिस्टर ओ,पी चौधरी का पकड़ दिल्ली तक है,, विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बयान दिया था रायगढ़ से आप चौधरी को जिताइए इसको बड़ा आदमी बनना है, फिर जीत गए और छत्तीसगढ़ के फिलहाल सुपर सीएम के, का इनके पास पावर है छत्तीसगढ़ का फाइनेंस मिनिस्टर है, जो ब्यूरोक्रेसी से ias की नौकरी छोड़कर के राजनीति में आए हैं और चुनाव जीत करके भाजपा के फिलहाल सबसे बड़े चेहरा है,, इस क्षेत्र में भाजपा महिला उम्मीदवार उतार करके नया प्रयोग किया गया है रूप कुमारी चौधरी जिला अध्यक्ष हैं, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रह चुकी है,,

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *