श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:-कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती,, लगभग 7,लाख, से अधिक, अभ्यर्थी परीक्षा,, 3 घंटे पहले ही अभ्यर्थियों के व्हाट्सएप पर उत्तर और प्रश्न वायरल होने लग गए,,, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को परीक्षा रद्द करना पड़ा,, उसके बाद अभ्यर्थी लगातार सड़क पर प्रदर्शन करने लग गए हैं,, तत्काल फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं,,, लखनऊ , कानपुर प्रयागराज वाराणसी,, उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं,, पेपर लीक से अभ्यर्थियों के समय की बर्बादी हुई, परीक्षा की तैयारी कर चुके अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ,, अब बात करते हैं पेपर लीक होता कैसे,होता हैं,,, ऐसे लिख आया पहली घटना नहीं कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कानून नहीं बना है इसलिए पेपर लिक करने वालों को कोई डर नहीं,,, सबको पता होता है यह पेपर है और इसको अभ्यर्थियों को दे करके बहुत पैसा भी कमाया जा सकता है,, मनुष्य का स्वाभाविक विषय है लालची है और करेंगे ही,,। और यह घटनाएं और बढ़ेंगे जब तक इसमें ठोस पॉलिसी नहीं बनाया गया,, डिजिटल इंडिया है जो जिनको पेपर छापने के लिए दिया है और जो पेपर बना रहे हैं कौन सा प्रश्न आएगा उनको सब मालूम है,, और वही लोग ही लिक करते हैं कोई दूसरा आदमी नहीं होता है,, प्रश्न बनाने वाले भी वही लोग हैं और लिक करने वाले वही लोग हैं,, परीक्षा देने वालों को भी,, जो प्रश्न बनाया है वही लिक किया है,, या जिसको छापने के लिए दिया है वही लिक किया है,,, क्योंकि जो छाप रहा है उसके पास मोबाइल है,, इतने बड़े लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य का सवाल है उसमें अभी तक शासन प्रशासन कोई बेहतर पॉलिसी नहीं बनाया है कि कैसे गोपनीयता रखा जाए,, जिसने प्रश्न बनाया है और जो छाप रहा है उसको सब मालूम होता है कौन सा प्रश्न है और वही लीक हो जाता है,, इसका उपाय यही है ऑनलाइन एप के माध्यम से परीक्षा होना चाहिए तुरंत वेबसाइट बना करके परीक्षा के कुछ ही देर पहले एप के माध्यम से परीक्षा हो सकता है और यही इसका उपाय है,, मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षा होगी अधिक लोगों के पास लिक होगा ही नहीं एक आदमी के पास रहेगा और परीक्षा के कुछ ही घंटे पहले ऑनलाइन तरीके से परीक्षा हो सकती है मोबाइल के माध्यम से एप्लीकेशन के माध्यम से प्रश्न उत्तर हो सकते हैं।