तुम लोग वीडियो गेम खेलो,, और तुम्हारे साथ 400 सीटें जीतने का माइंड गेम,, खेल रही है बीजेपी,।

राजनीति विशेषज्ञ गोल्डन कुमार:-2024 की लोकसभा चुनाव आम चुनाव की जल्द,,ही अब आचार संहिता लगने वाली है,,, मतदाता का अंतिम प्रकाशन हो गया है चुनाव आयोग आचार संहिता लगाने में,, देरी कर रही है, मोदी सरकार के साथ वैसा भी हो सकता है आज से 20 साल पहले,,जैसे 2004 में स्वर्गीय,,अटल बिहारी,वाजपेई के साथ हुआ था,, चुनाव आयोग के ऊपर वर्तमान मजबूत सरकार का दबाव भी ,, जो लोकतंत्र के संवैधानिक संस्थाएं को भी अपने नियंत्रण में करना चाहती है,, जैसे ED और सीबीआई&आई टी,दबाव में काम कर रहे हैं,,,गर्मी के दिनों में चुनाव होने वाला अन्य दिनों की अपेक्षा वोट परसेंट कम रहती है,, साथ में आंध्र प्रदेश उड़ीसा,विधानसभा चुनाव भी होना है,,, बात अब 2004 की लोकसभा चुनाव की करते हैं,, माहौल क्या था और परिणाम का क्या आया,,, माहौल तो वही था कोई नहीं कह रहा था कि वाजपेई सरकार दिल्ली की सत्ता से बेदखल हो रही है,,, चुनाव परिणाम आया वाजपेई सरकार की हार हुई,, वाजपेई सरकार उसे समय इंडिया साइनिंग के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी,, यानी चमकता भारत,,,, राजनीति के बड़े-बड़े पंडित बड़े-बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ बोल रहे थे बीजेपी सरकार फिर से आ रही है जैसे 2024 में मोदी सरकार के बारे में कह रहे हैं चुनाव परिणाम क्या है क्या होता है जनता के मूड और माहौल एवं स्थिति और परिस्थिति को देखा जाता है चुनाव में कुछ भी हो सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता। उस समय भी ईवीएम से चुनाव हुई थी,, कई राज्यों में बीजेपी जीती थी और कई राज्य में हार हुई थी,, बीजेपी उसे समय हिंदी बेल्ट राज्य में अच्छा परिणाम लाई थी मात्र उत्तर प्रदेश और बिहार को छोड़कर के,,, और चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता में आ गई,, हालांकि यूपीए गठबंधन का अन्य राजनीतिक पार्टियों साथ में गठबंधन में चुनाव लड़े थे,, वह सरकार लगातार 10 साल तक चली,, मनमोहन सरकार के रूप में,, उसके बाद भी नरेंद्र मोदी की सरकार आई 2014 में जो आज भी चल रही है और कई लोग दावा कर रहे हैं 2024 यानी तीसरे यानी हैट्रिक लगाएगी और मोदी सरकार रिपीट होंगे और 400 सीट से ऊपर जीत रही है,, कैसे 400 सीट जीतेगी यह तो,, यह तो समझ से बाहर है,, साउथ से शुरू करते हैं बीजेपी कहां है तमिलनाडु को देखेंगे तो बीजेपी कोई तीसरे नंबर की पार्टी है गठबंधन में वहां चुनाव लड़ती है, और वहां के क्षेत्रीय दल भाजपा को सपोर्ट फिलहाल नहीं कर रहे हैं,, आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी वहां राज्य में सरकार है बीजेपी का चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन चल रहा है बातचीत चल रही है,, वह भी बीजेपी वह स्थिति में नहीं है जो वहां की विधानसभा एवं लोकसभा की सीट जीत सके,,,, उसके बाद केरल वहां भी बीजेपी का जनाआधार नहीं है,,,, उसके बाद कर्नाटक फिलहाल वहां कांग्रेस की सरकार है राज्य में और कांग्रेस वहां मजबूत है फिर तेलंगाना में भी कांग्रेस मजबूत है, उसके बाद उड़ीसा फिलहाल नवीन पटनायक की सरकार है, उड़ीसा में बीजेपी इतनी स्थिति नहीं है कि लोकसभा की सभी सीटे,,जीत सके,, उसके बाद महाराष्ट्र में वहां बिना बीजेपी शिवसेना एवं, एन,सी,पी एवं शिवसेना के टूटे हुए लोगों के साथ में है,,,, बिना उनके सपोर्ट में भाजपा अपने दम पर महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट में,, एक भी सीट जीतना मुश्किल है,,,, वैसा बीजेपी के लिए सेम टू से स्थिति बिहार में भी है बिहार में भाजपा अपने दम पर कभी चुनाव नहीं लड़ी है और लड़ने के लिए सोच भी नहीं सकती है,, अपने दम पर बिहार में बीजेपी कभी अस्तित्व में अब तक आए नहीं है,, बीजेपी को अपने दम पर बिहार में शक्ति प्रदर्शन करने का हिम्मत ही नहीं होती है और हो भी नहीं सकता क्योंकि उनको जमीनी स्तर का सच्चाई मालूम है,, उसके बाद पश्चिम बंगाल नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी कुछ राज्यों में सरकार है लेकिन नॉर्थ ईस्ट का कोई भरोसा नहीं कर सकते हमेशा परिवर्तन करने वाला क्षेत्र है समय के हिसाब से माहौल और स्थिति के हिसाब से चेंज होते ही रहते हैं और बंगाल में भी बीजेपी उतनी स्थिति में नहीं है की चुनाव फिर पूरे के पूरे बंगाल को जीत सके,, लोकसभा की कुछ सिम बीजेपी 2014 एवं 19 में जीत गई थी,,, अब राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात,, हिमाचल प्रदेश,, उत्तराखंड,, यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधे मुकाबले में है परिणाम कुछ भी हो सकता है,, फिर भाजपा को कैसे लग रहा है,, 400 सीट का लक्ष्य है और 370 सेट टारगेट है,, क्या,यह संभव है,,?, अब दिल्ली कश्मीर पंजाब को देखते हैं यहां भाजपा फिलहाल वह स्थिति में नहीं है कि लोकसभा चुनाव में सीटे जीत सके,,, बीजेपी एक प्रकार का साइकोलॉजिकल इंपैक्ट कर रही है मनोवैज्ञानिक दबाव के रूप में काम कर रही है और अपना आत्मविश्वास बनाने और कार्यकर्ताओं को जोश बढ़ाने के लिए 400 सीट और 370 लक्ष्य बनाई है और परिणाम उनका अंतिम लक्ष्य यही है जैसे ही करके 200 से ऊपर आंकड़े पार करें और जोड़-तोड़ करके सरकार बनाएं,,,, और 2024 का श्री गुरु ग्लोबल न्यूज का ओपिनियन पोल यही कह रहा है कि सरकार जिसकी भी बने मिली जुली सरकार ही बनेगी,,, चाहे कांग्रेस का बनेगा बीजेपी का बने सरकार मिली-जुली ही बनेगी,, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज का ओपिनियन पोल,,,।

यूपी की भाजपा सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आदेश जारी किया है 6 महीना तक आप किसी भी प्रकार का हड़ताल धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं यह आजादी के 75 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है,, आखिर ऐसा मनोवैज्ञानिक ढंग से देखा तो क्यों हो रहा है जब उनको राम मंदिर बन गया है फिर से चुनाव जीतने का भरोसा है तो आखिर क्यों,, देश में किसान आंदोलन शुरू हो गया है देश के बड़े राज्यों में बेरोजगारी चरम पर है,, किसाने की स्थिति वैसी ही है जैसे कांग्रेस के समय में थी,,, बस किसान सम्मन निधि की₹6000 सालाना आ रहा है खाते में बस यही अंतर है लेकिन खाद्य में सब्सिडी घट रहा है,,, यूरिया का वजन कम हो रहा है,, डीएपी का वजन कम हो रहा है और वजन कम हो रहा है और रेट वैसा ही है,, रासायनिक दवाइयां में बेतहाशा टैक्स बढ़ोतरी हो रही है,, कृषि सामग्री में वस्तुओं में जीएसटी अत्यधिक दर पर है,, या रेलवे में जो तस्वीर है यूपी कांस्टेबल भर्ती की तस्वीर है जो फिलहाल रद्द हो गई है,, अब खुद देख सकते हैं बेरोजगारी क्या स्थिति देश में क्या है,, मतलब आत्मनिर्भर बन जाएंगे क्या भाजपा फिर से ऐसी स्थिति में जीत जाएगी 400 सीटे आपको क्या लगता है?, अगर ऐसी स्थिति में भाजपा फिर से जीत जाएगी तो इस देश में बेरोजगारी और महंगाई कोई मुद्दा ही नहीं है मतलब आत्मनिर्भर भारत समझो बन गया,, 2047 तक भारत विकसित हो जाएगा,,,,

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *