मड़ेली में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन के बाद हुआ समापन।

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मड़ेली:-जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ अंतर्गत विकासखंड छुरा के ग्राम मड़ेली में, दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 13 जनवरी को जिला पंचायत गरियाबंद, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू के हाथों फिता काट करके, खेल का शुभारंभ किया गया,, साथ ही ग्राम पंचायत मड़ेली के प्रथम नागरिक सरपंच लक्ष्मी ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष विकासखंड छुरा के मीरा ठाकुर,, एवं जमुना तिलेश्वर ध्रुव उपस्थित रहे,, 14 जनवरी को फाइनल संपन्न हुआ, जिला स्तरीय,, फाइनल विजेता रही दुर्ग भिलाई की वॉलीबॉल टीम, छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल के तरफ से₹10000 पहला इनाम मिला,, उप विजेता रही रायपुर, सुमन हेचरीज पोल्ट्री फार्म मड़ेली की तरफ से दूसरा इनाम 5000 रुपए मिला, एवं तृतीय विजेता रही अपने छुरा विकासखंड के ग्राम रानिपरतेवा,,, तृतीय पुरस्कार जमुना तिलेश्वर ध्रुव के तरफ से, मिला,, जिसमें मंच संचालन में प्रेम नारायण ध्रुव,, गोरेलाल,, ने अहम भूमिका निभाए,,, एवं मैच रेफरी में चितरंजन ध्रुव एवं गिरवर निषाद मैच में मौजूद रहे,, वॉलीबॉल प्रतियोगिता ग्रामीण विकास समिति एवं ग्रामीण युवा समिति के,, आयोजन से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ,, जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष जोहत राम सिंन्हा,, वेश ठाकुर गज्जू ठाकुर,,, किशन लाल नंदे,, भागेश्वर ठाकुर,,, गुलशन मोंगरे,, जागेश्वर ध्रुव,,, पीतम ध्रुव गेवर साहू,, शीतल निर्मलकर,, एवं अन्य सदस्यों ने काफी अहम भूमिका निभाई,, आयोजन शांतिपूर्ण एवं खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी संपन्न हुआ,, एवं आने वाला समय के लिए फिर से बेहतर आवेजन करने के लिए भी विभिन्न खेल के माध्यम से,,, कुछ कमियां को दूर करने के लिए प्रयास के लिए काम करने के लिए संकल्प लिए,,, ग्राम मड़ेली में बेहतर खेल का आयोजन होते ही रहा है इसके लिए और काम करने के लिए ग्राम मड़ेली के दर्शकों ने और उत्सुकता दिखाएं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता से आसपास के अन्य कई गांव से देखने के लिए दर्शक पहुंचे थे,, ऐसा आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के लिए बेहतर है, आसपास के अन्य गांव में भी ऐसा आयोजन करने के लिए भी सोच विचार भी कर रहे हैं।।

फाइनल विजेता टीम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए दर्शकों का, फोटो सेशन कई घंटा तक चलता रहा,,

वॉलीबॉल मैच के दौरान मैच जब चल रहा था तब सांड आ,गया इस दृश्य को श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार ने कैप्चर किया अपने कैमरे पर,,,,,

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *