श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मड़ेली:-ग्राम युवा संगठन एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से मड़ेली में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आरंभ होना है,,, जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001 एवं ट्रॉफी Dr. हेमचंद देवांगन संचालक संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपए सुमन हैचररीज मड़ेली,,, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपए जमुना तिलेश्वर ध्रुव मड़ेली,,, विशेष सहयोग भीकम सिंह ठाकुर उपसरपंच ग्राम मड़ेली,, श्रीमती, लक्ष्मी गजेंद्र ठाकुर,, श्रीमती अंबिका सोनी, पंचायत सचिव, मड़ेली,, ग्रामीण सेवा समिति, अमन निर्मलकर लाइट की व्यवस्था, प्राथमिक शाला परिवार, मड़ेली,, संतोष टेंट हाउस,, एवं श्री गुरु ग्लोबल वेबसाइट न्यूज,, खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क 351,रुपए रखा गया है,, जिसमें सदस्य गण है गुलशन रोशन जागेश्वर पुष्पराज स्तंम भागेश्वर लोचन नीलांबर थानेश्वर गिरीश गेवर लोकेश्वर चंद्रकांत पुरुषोत्तम वेद प्रकाश अनिल शुभम लेखू,,।