श्री गुरु ग्लोबल न्यूज छुरा,& छत्तीसगढ़,:-छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार गठन हो गई है,, बीजेपी सरकार ने चुनाव से ठीक पहले मोदी का गारंटी₹3100 धान का भाव देने का घोषणा किया गया था,, वह भी एक मुस्त यानी एक ही बार में,,,, पिछले सरकार में जो धान का भाव अलग से राजीव गांधी,न्याय योजना के माध्यम से मिलता था और चार किस्त मिलता था,, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने यह घोषणा किया किसानों को पैसा एक बार में मिलना चाहिए बार-बार बैंक के चक्कर न लगाना पड़े,, लेकिन वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार इस घोषणा को कैसे पूरा करेगी इसलिए श्री गुरु ग्लोबल न्यूज सरकार के सलाह देना है जरुरी समझी वित्तीय प्रबंधन बिल्कुल हो सकता है,,, कोई बड़ी बात नहीं है,, सरकार के वित्तीय अलग-अलग माध्यम से टैक्स लेकर के पूरी करती है कई चीजों को अलग से वृद्धि करेंगे तो मूलभूत चीजों की वृद्धि हो सकती है लेकिन शराब मूलभूत चीजों में नहीं आती यह गैर जरूरी वस्तुएं हैं इसको बढ़ने से पब्लिक को इतना फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि इसी पैसे से पब्लिक में खर्च किया जा सकता है एवं किसानों के लिए विकास के लिए खर्च किया जा सकता है,, पिछली सरकार में 2000 करोड़ के अधिक शराब घोटाले का आरोप लगा था,, सरकार बेहतर पॉलिसी बना करके किसानों के लिए यह कार्य कर सकती है,,, इसके साथ-साथ अंग्रेजी शराब में वेट और टैक्स बड़ा करके सरकार वित्तीय प्रबंध कर सकती है,, एवं चकना दुकानों का अलग से टेंडर निकाल करके वित्तीय प्रबंधन हो सकता है जो पिछले सरकार नहीं किया,,। सरकार बेवजह वसूली को भी ना हो वह पैसा शासन के खाते में जाए यह प्रबंधन बिल्कुल कर सकती है और छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर ओ पी,चौधरी है जो कलेक्टर रह चुके हैं,, बेहतर प्रशासन में काम कर चुके हैं,।
छत्तीसगढ़ की 80 पर्सेंट आबादी कृषि पर निर्भर है, किसान छत्तीसगढ़ में मुख्य है यह बात सभी जानते हैं,, हम सबका आजीविका किसान, से जुड़ा हुआ है,, हम भी किसान हैं और आप भी किसान हैं,, हमारा नाम गोल्डन है और छत्तीसगढ़ में भाजपा को छत्तीसगढ़ के चुनाव में गोल्डन चांस मिला है,।, और सामने लोकसभा का चुनाव भी है आचार संहिता लगभग फरवरी के दूसरे हफ्ता में लग जाएगी,। उससे पहले यह बिल्कुल हो जाना चाहिए उसके बाद विपक्ष ऐसा देने से बिल्कुल रोक सकती है।