श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मड़ेली:-सीमा सुरक्षा बल, (BSF) जवान को ग्रामीणों ने बाजे-गाजे व माला पहनाकर कर भारत माता की जय के नारे लगाकर भव्य स्वागत किया। मड़ेली निवासी श्री रेशकुमार ध्रुव के सुपुत्र पन्नालाल ध्रुव का चयन दिसंबर में हुई थीं। जहां जवान पन्ना ध्रुव को प्रशिक्षण के लिए जोधपुर भेजा गया था। 10 माह प्रशिक्षण करने के बाद पहली बार गांव आने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जवान पन्ना ध्रुव का प्राथमिकी शिक्षा अपने गांव मड़ेली में प्राप्त किया। और हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई खड़मा से प्राप्त करने के बाद सिविल इंजियरिंग की पढ़ाई रायपुर से की। जवान ने सफलता का श्रेय माता पिता गुरुजनों को दिया । उन्होंने कहा कि मेरी पहले से देश सेवा करने की इच्छा थी। मौके पर श्रीमति लक्ष्मी बाई ठाकुर ( सरपंच) श्री भीखम ठाकुर (उपसरपंच) श्री जोहत सिन्हा ( ग्रामीण अध्यक्ष) श्री रुपनाथ ठाकुर ( प्राथमिकी- शिक्षक) श्री लाला राम यदु श्री राजू ध्रुव श्री दीनबंधु ठाकुर फनेस्वर ध्रुव श्री गब्बर ठाकुर श्री भागेस्वर ठाकुर श्री देवजी ध्रुव ( कोरासी – इंडियन आर्मी) श्री दिवाकर यदु (खड़मा) रौशन यदू जागेश्वर ध्रुव गुलशन मोंगरे श्री केशव ठाकुर श्री लोचन घटारानी ठाकुर कल्याण साहु मोहन ध्रुव माधव निर्मलकर ईश्वर निर्मलकर भारत ध्रुव प्यारे सिन्हा गिरधारी सेन काशी ध्रुव यशवंत ध्रुव समेत कई लोग शामिल हुए थे।।

अपने घर पहुंचते ही जवान ने अपना टोपी अपने माता जी को पहन कर आशीर्वाद लिया एवं सभी ग्रामीण से आशीर्वाद लिया एवं सभी उनके साथीगण, उनको बीएसएफ में भर्ती होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

ग्राम मड़ेली बस स्टैंड से लेकर के उनके घर नवापारा तक प्रत्येक घर से बीएसएफ जवान पन्नालाल ध्रुव का भव्य स्वागत ।