मुंबई पुलिस की महादेव ऐप मामले पर FIR, डी कंपनी से ढूंढ रही है कनेक्शन।

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मुंबई:-छत्तीसगढ़ के महादेव एप के मामले में जांच का दायरा अब बढ़ते जा रहा है,,,,, महादेव अप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर सहित 35 अन्य लोगों के ऊपर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है,, मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुबई से कनेक्शन को देखते हुए डी कंपनी सरगना दाऊद इब्राहिम से इसके तार एवं लिंक देखे जा रहे हैं,,, मुंबई पुलिस इसमें अब बहुत बड़ी कार्रवाई करने जा रही है इंटरनेशनल स्तर के मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस पहले भी कई काम कर चुकी है और इंटरपोल का मदद लिया जा रहा है,, सबसे पहले महादेव अप के ऊपर छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई शुरू किया था,, कार्रवाई शुरू करने के बाद उनका ट्रांसफर वहां से दूसरे जगह हो दिया,, एवं ed (परवर्तण र्निदेशालय), उसकी जांच कर रही है,।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *