श्री गुरु ग्लोबल न्यूज छुरा – जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी व धोखाधडी करने के आरोपी को घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार। प्रार्थीया रूखमणी बाई ठाकुर ग्राम मडेली के बच्चो को नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी गौकरण धृतलहरे पिता भरोसा राम धृतलहरे उम्र 53 वर्ष साकिन खडमा थाना छुरा ने स्वास्थ्य विभाग में जान पहचान है, बताकर दिनांक 05:12.2021 को प्रार्थीया से झांसे में लेकर नगद 2,50,000 रू. लिया गया। 01 वर्ष तक नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थीया द्वारा पैसे की मांग करने पर आरोपी द्वारा बहाना बनाया जाता था जिसे तंग आकर प्रार्थीया ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती बताई जिस पर थाना छुरा आरोपी गौकरण घृतलहरे के विरूद्ध अपराध क्रमाक 175 / 23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर लिया गया। इसी प्रकार आरोपी गौकरण धृतलहरे द्वारा श्रीमति भगवती पोर्ते ग्राम मुडागांव से भी शिक्षा विभाग में जान पहचान बताकर प्रार्थीया के भाई को शिक्षा विभाग में शासकीय नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिये अनुदान राशि दिलाने का भी भरोसा दिलाकर झांसा देकर धोखाधडी कर नगदी रकम 1,76,000 रू. आरोपी द्वारा लिया गया। प्रार्थीया के भाई को नौकरी न लगने तथा प्रधानमंत्री आवास का अनुदान न मिलने पर पैसे की मांग करने पर प्रार्थीया को पैसा लौटाने का भरोसा दिलाया जाता रहा किंतु आरोपी द्वारा पैसा वापस नही किया गया प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना छुरा के अपराध कमाक 176 / 23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त दोनो प्रकरणों के अभियुक्त गौकरण घृतलहरे पिता भरोसा राम घृतलहरे उम्र 53 वर्ष साकिन खडमा को प्रकरण में विधिक सहयोग न करने पर आज दिनांक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उनि० दिलीप मेश्राम, सउनि० सुरेश निषाद, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, आर0 784 टिकेश्वर यादव, म0आर0 513 लता पटेल व सैनिक 122 देवव्रत निषाद की सराहनीय भूमिका रही। -: *गिरफ्तार आरोपी का नाम* :- गौकरण घृतलहरे पिता भरोसा राम घृतलहरे उम्र 53 वर्ष साकिन खडमा थाना छुरा जिला गरियाबंद,