श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ :-जिला पंचायत गरियाबंद के क्षेत्र क्रमांक 5 की सदस्य एवं विधानसभा राजिम के कांग्रेस के प्रमुख दावेदार,, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू, कुछ दिन पहले शहीद हुए सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन जवान राजेश ध्रुव के दशगात्र कार्यक्रम में, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू एक दिन पहले पहुंचे,, दीप जला करके जवान राजेश कुमार अमर रहे के नारो के साथ,,, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे, एवं शहीद के पिताजी को अपने तरफ से कुछ आर्थिक मदद किये,, एवं एवं उनके परिजन को स्थिति पृस्थिति में हमेशा सहयोग एवं मदद करने का भरोसा दिए,,, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू ने कहा कि देश के जन सुरक्षा में शहीद हुए हैं शहीद राजेश कुमार हमेशा अमर रहेंगे,,, फिर उन्होंने कहा कि हम सब सामाजिक लोगों की सबसे बड़ी प्राथमिकता यही होगी सहित के परिजन को आने वाला समय में मदद हो सके शासन से केंद्र सरकार से अधिक मदद मिल सके उनको किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो उसे दूर करने की बिल्कुल कोशिश होगी एवं सहित परिवार को, किसी भी प्रकार के दिक्कत हो तो उन्हें सभी मिलकर के दूर करने की बिल्कुल कोशिश करना चाहिए, एवं शहीद राजेश ध्रुव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के आसपास के काफी संख्या में लोग आए थे, एवं राजेश ध्रुव अमर रहे के साथ उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे,