The political analysis Shri Guru global news golden Kumar:-सरकार तभी रिपीट करती है जब विधायक रिपीट करें,, विधानसभा के एक-एक सदस्य अहम भूमिका होती है,, एक विधायक से सरकार बना भी सकती है और सरकार बिगड़ भी सकती है,, राजनीतिक पार्टियां उन्हीं को अपना उम्मीदवार बनाती है जिस पर जीत का भरोसा हो,, राजनीतिक समीकरण उसके साथ हो, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं, जीती हुई प्रत्याशी हैं सरपंच उसके बाद जनपद फिर जिला पंचायत, ओबीसी वर्ग से,, राजिम विधानसभा की बात करें तो 17 अगस्त से ही यहां भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है यानी पिछड़ा वर्ग प्रत्याशी दे दिया है,, वर्तमान में जो विधायक हैं सामान्य वर्ग से हैं,, राजनीतिक बहुमत जो समीकरण है मनोवैज्ञानिक ढंग से देखें भाजपा के कैंडिडेट के हिसाब से उनके पक्ष में फिलहाल नहीं है,, यहां आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग अधिक संख्या में है,,, राजिम विधानसभा सामान्य सीट है तो यहां से पिछड़ा वर्ग कैंडिडेट परफेक्ट हो सकते हैं, अगर उसमें महिला भी जोड़ दिए,, तो जीत का समीकरण और भी परफेक्ट हो सकता है,, अब तक के आंतरिक सर्वे में छत्तीसगढ़ के ऐसे लगभग 25 से 30 विधायक ऐसे हैं जिनका सर्वे रिपोर्ट क्षेत्रीय स्थिति एंटी इनकन्वेंसी दिखाई दे रहा है,, लेकिन एंटी इनकंबेंसी मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ नहीं है,। छत्तीसगढ़ में धान और किसान पर सियासत होती है तो वर्तमान कांग्रेस सरकार से पूरे किसान संतुष्ट हैं,, किसान न्याय योजना किसानों को बहुत प्रभावित कर रही है जरूरत के समय उनको उनका किसान न्याय योजना की राशि समय-समय पर मिल जा रहा है, एवं धान का यहां अच्छा भाव भारत के अन्य राज्यों की अपेक्षा मिल रहा है,, राजनीतिक पार्टियों को भी एहसास हो गया है सरकार बनाने और बिगड़ने का काम कर्मचारी नहीं अब किसान और अधिक बहुमत के वर्ग किसान एवं मजदूर वर्ग करते हैं, और वर्तमान कांग्रेस सरकार मजदूरों को भी सालाना 7000 भूमिहीन को दे रही है, एवं बेरोजगारों को भत्ता दे रही है,,, तेंदूपत्ता का अच्छा भाव दे रही है, वन उपज खरीद रही है,, फिलहाल की स्थिति में भूपेश बघेल सरकार का राजनीतिक पल्ला भारी है,, लेकिन कांग्रेस पार्टी फैसला लेने में, यानी कई विधायकों का टिकट काटने में देरी कर रही है,, लेकिन ऐसा लगता है देर आए दुरुस्त आए की रणनीति पर, जल्द ही टिकट की ऐलान हो सकती है। ऐसा भी संभव है प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से दो महिला प्रत्याशी देना है उसमें राजिम विधानसभा बिल्कुल संभव दिखाई दे रही है क्योंकि अब तक यहां से कोई महिला प्रत्याशी नहीं दिया गया है,।