श्री गुरु ग्लोबल न्यूज राजिम:- पूर्व शिकायत पर भाजपा नेत्री पर FIR करने राजिम थानेदार से जोगी नेताओ का मुलाकात राजिम थाने में* * बाहरी भाजपा नेत्री मात्र 9 महीने धर्म जागरण का ढकोसला सिर्फ चूनावी वर्ष में और कुछ भजपा नेताओ द्वरा धर्म के नाम पर व्यपार करने वाले कृत्यों से ये प्रतीत होता है कि ये सिर्फ और सिर्फ चुनावी हथकंडा अपना कर राजनीति साधने की एक चाल है। अगर वास्तविक धर्म जागरण करने साफ नियति होती तो पिछले 4 सालों तक गुमशुदा नेताओ का धर्म जागरण का आयोजन आनवरत होते देखा जा सकता था, लेकिन मात्र चुनावी वर्ष के 9 महीने पहले जागरुकता का शुमार छाना रायपुर नेत्री के द्वारा भाजपा मीटिंग में प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी जी के ऊपर किया गया ओछी टिप्पणी धर्म जाती गत आरोप से सिद्ध होता है कि राजिम विधानसभा में जोगी कांग्रेस से भाजपा डरी हुई है। अगर डरी हुई नही है तो रायपुर नेत्री को चैलेंज है भजपा राजिम विधानसभा को इस बार जीता के बताये।रही बात चुनाव लड़ने की तो जोगी पार्टी जिस पर विश्वास कर टिकट देगी उसका साथ दे कर उसको चुनाव जितवाने निष्ठा पूर्ण काम किया जायेगा,राजिम क्षेत्र के कुछ गद्दार नेताओ के जैसे नही।भजपा के कुछ नेता गन डरे हुई है इस लिये मनगढ़त लांछन लगा कर जोगी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर व्यक्तिगत आरोप छवि खराब करने की मंशा से लगा रहे है। वही एक तरफ गरियाबंद जिला राजिम विधानसभा वनांचल क्षेत्र के सीधे साधे आदिवासी वा अन्य माताओ बहनों को साडी व अन्य सामग्री देने प्रलोभनों के द्वरा सभी महिलाओं दीदी बहानों माताओ बहाला फुसला कर धर्म जाती ऊंच नीच की खाई बढाने तथा नफरत फैला कर राजनीति रोटी सेकने के फिराक में दंगा भड़काने जैसे कृत्यों का आयोजन किया जा रहा जिसमे लोगो को उकसाने,ब्रेनवाश करने हेतु सभा कर ओछी बयान बाजी किया जा रहा।जिसके रोक थाम हेतु सभी क्षेत्र के भाइयों से अनुरोध की अपने घर की माताओ बहनों को साड़ी या अन्य देने के प्रलोभन में फंसाने राजिम विधानसभा में घूम रहे गुप्तरोग से ग्रषित कुछ बहिरूपियो के चंगुल से बंचा कर मुख्य समाज सेवा परोपकार निः स्वार्थ धर्म सेवा की ओर अग्रसर कर नफरत फैलाने समाज तोड़ने जाती गत राजनीति रोटी सेकने भेदभाव की राजनीतिक करने वालो से बचाये सावधान रखे।।युवा मंडल के मेरे दो नाव कार्यकर्ता छोटे भाइयों के कंधों में कलम की औजार रख आपासी फूट डाल राजनीति करने वालो से बंचे छात्र होने छोटे भाई होने के नाते कोर्ट कचहरी के मामलों में ना उलझने के सोंच से शिकायत नही कर रहा आगे यदि ऐसा कुछ करवाया गया आपको और आप लोगो के द्वरा किया गया तो परिणाम देखने की हो सकती है।।

श्वेता शर्मा के समर्थकों द्वारा हरीश साहू पर लगाया गया आप, लेकिन हरीश साहू का भी आरोप है श्वेता शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी पर अभद्र टिप्पणी किया गया,,!