श्री गुरु ग्लोबल न्यूज रांची :-झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 209 के सर्च ऑपरेशन के दौरान IED के चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए,,, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक जवान गरियाबंद जिले स्थित छुरा विकासखंड के, ग्राम पंचायत जरगांव के आश्रित ग्राम रवेली के राजेश कुमार ध्रुव शहीद हो गए, घायलों को पश्चिम सिंहभूमि चाईबासा टोटो जंगल से रांची लाया गया, अधिक खून बह जाने की वजह से, कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार ध्रुव शहीद हो गए। खबर सुनते ही पूरे जिले और छत्तीसगढ़ में शोंक की लहर है, युवा जवान शहीद हो जाने से आसपास के क्षेत्र में ग़म का माहौल बन गया है, शहीद परिवार को शासन की तरफ से एक करोड़ की राशि आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव ने मांग किए हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में सरकार है शहीद परिवार को एक करोड़ की राशि देती है, एवं छत्तीसगढ़ के उनके घोषणा पत्र में भी सहित परिवारों को एक करोड़ राशि देने की गारंटी पत्र दिया गया है उसी को देखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव ने एक करोड़ की राशि स्वीकृत करने की मांग की जिसमें परिवार का भरण पोषण हो सके शहीद परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके उनके परिवार अच्छा से चल सके,।
खोकर शिप सागर की लहरों मे समा जाता है,बसकर यादो मे कोई चला जाता है यादो की खूसबू से महकता है ये चमन इस पुण्यतिथि पर अमर शहीद को शत शत नमन ।।।इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद । चमन यादव ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी।छुरा विकासखंड।
श्री गुरु ग्लोबल न्यूज के और तरफ से शहीद को शत-शत नमन,, अपने नजदीक गांव का कोई साथी चला जाता है तो बड़ा दुख होता है।