छुरा।:-, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज,छग सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय और जिलापदाधिकारियों का राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से रायपुर बेबीलान होटल में भेंट मुलाकात किया।गरियाबंद जिला से छग सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर ने भी सीएम भूपेश बघेल से भेट मुलाकात किया।मुलाकात के दरमियान जिला के ज्वलंत समस्याओं को रखा जिसमे प्रमुख समस्याओ में जिला प्रशासन के द्वारा अनदेखी पेशा ऐक्ट को पारदर्शिता पूर्वक लागू करवाना जनपद और जिला प्रतिनिधियों को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्राप्त मांगे खेल,कला,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में तथा असहाय लोगो के मांग पर अंश राशि की जरुरत पड़ती हैं उसके लिए प्रतिवर्ष उचित स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत करने आदिवासी बाहुल्य जिला गरियाबंद में बस्तर की तर्ज पर शिक्षक,पटवारी, पुलिस,वर्ग तीन,बाबू, भृत्य तृतीय व चतुर्थ वर्ग के शासकीय कर्मचारियों की नियुक्ति स्थानीय स्तर हो तथा लधु वनोपज जनप्रतिनिधियों को प्रतिमाह उचित मानदेय के साथ ही प्रतिवर्ष एक बार जनप्रतिनिधियों को अन्य राज्य भ्रमण की सुविधा की मांग की गयी।सीएम बघेल जी ने हर सम्भव प्रयास कर हल करनी की आश्वासन दिया गया।