श्री गुरु ग्लोबल न्यूज छुरा:-मतदाता जागृति मंच एवं कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताजी, नंदकुमार बघेल, जिला गरियाबंद स्थित छुरा नगर पहुंचे। मीडिया एशोईएसन के जिला अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने उनका स्वागत किया,, एवं छुरा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ताओं से बैठक लेकर के विभिन्न मुद्दों पर जानकारी इकट्ठा किये, उनके बीच अपने बात रखें, सबसे पहले नंदकुमार बघेल ने यही कहा, भूपेश बघेल मेरा बेटा है, लेकिन हम दोनों में वैचारिक मतभेद है,, उनका और हमारा विचार बिल्कुल अलग-अलग है,,, नंदकुमार बघेल ने कहा की, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, को एकजुट रहने की आवश्यकता है,, उन्होंने अपर कास्ट के बारे में कहा,,, हजारों सालों से आदिवासी अनुसूचित जनजाति दलित पिछड़ा वर्ग समाज को शोषित समाज को,,, इनके साथ शोषण हुआ,, अब इन समाज को जगाने की आवश्यकता है और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने का समय है,,, हर क्षेत्र में अपर कास्ट आगे है सभी लोगों को बराबर हर क्षेत्र में जाना चाहिए, चाहे मीडिया हो प्रशासनिक व्यवस्था हो चाहे ब्यूरोक्रेसी हो चाहे राजनीति हो, सभी वर्गों को जितनी जनसंख्या उतनी हिस्सेदारी और भागीदारी के हिसाब से मौका मिलना चाहिए,,, जिसकी जनसंख्या में जितनी हिस्सेदारी,, उसकी उतनी भागीदारी होना चाहिए,,, फिर उन्होंने महिला आरक्षण के बारे में बताया, महिला आरक्षण तो मिला है 33 परसेंट वह परिसीमन के बाद लागू होगा उसमें बहुत देर है और उसमें सबसे बड़ा कमी यह है, उसमें पिछड़ा वर्ग दलित आदिवासी के लिए कोई रिजर्व कोटा नहीं है,, यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है, आने वाला समय में इसको दूर करने का जरूर कार्य होना चाहिए, एवं नंदकुमार बघेल ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में 2023 और 2024 में सरकार बनाने का बात कहे, उन्होंने कांग्रेस पार्टी ही सबके हित में कार्य कर सकती है, एवं कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना की बात सामने रख रही है, और यह होना भी चाहिए, तभी हो सकती है जिसकी जनसंख्या में जितनी हिस्सेदारी आरक्षण में उतनी भागीदारी, उन्होंने कहा कुछ सामंतवादी शक्तियों आरक्षण को खत्म करना चाहती है वह बिल्कुल नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा सभी लोगों को एकजुट रहकर मतदाता जागृति मंच के अंतर्गत उन्होंने जागृति लाने को कहा,!