रामचरितमानस गान सम्मेलन में पहुंचे शैलेंद्र साहू!

ग्राम पंचायत पोंड में दो दिवसीय रामचरित मानस गान सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य श्री शैलेंद्र साहू जी उपस्थित हुए इस दौरान हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग और ग्राम पंचायत पोंड के ग्रामवासी भगवान राम जी के नाम सजी इस मानस गान सम्मेलन में उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में कई गांव से अलग-अलग टोलिया आई थी जिन्होंने अपना मानस गान का कार्यक्रम दिया। मुख्य अतिथि के रूप में आए शैलेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर धैर्य रखना है तो शबरी की तरह रखना चाहिए क्योंकि किसी न किसी दिन राम भगवान उनसे जरूर मिले और उनके जुठे बेर को भी आनंद के साथ में वे खाए है । हर व्यक्ति को मर्यादित रहना चाहिए मर्यादा गरिमा और शिव से ही व्यक्तित्व में व्यक्ति के वृद्धि होती है जिसको सभी लोग पसंद करते हैं। बच्चों के माताएं और पीताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि वर्तमान में अपने बच्चों को नशा पान से दूर रखें और मोबाइल से दूर रखें ताकि वह अपने बचपन को अच्छे से खेल के साथ में पढ़ाई के साथ में जी सके ताकि उनका जो भविष्य है वह सुरक्षित रहे और उनको बाद में किसी बहुत बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े आजकल बच्चों में भी नशा पान बहुत बढ़ गया है जिससे कैंसर जैसे गंभीर बीमारियां हो रही है इसलिए मैं चाहूंगा कि जितने भी माताएं हैं सभी अपने बच्चों को अच्छे से मर्यादित रखें। मानस गान के पवित्र मंच से मैं कहना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने श्री राम जी के छत्तीसगढ़ में जो आगमन हुआ था और जहां वह गए थे उन सभी जगह को राम वन गमन परिपथ के रूप में बहुत ही खूबसूरत ढंग से सुसज्जित एवं विकसित किए हैं जिससे श्री रामचंद्र भगवान का एक बहुत सुंदर रूप छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है आज कुछ लोग जो श्री रामचंद्र जी के बारे में बात करते हैं भाजपा वाले जिन्होंने आज तक भगवान रामचंद्र जी के लिए छत्तीसगढ़ में कुछ कर नहीं पाए उसको माननीय भूपेश बघेल जी ने राम वन गमन परिपथ के रूप में बहुत ही विकसित किया जिससे आज सभी श्रद्धालु गाना जाकर भगवान रामचंद्र जी के दर्शन कर पा रहे हैं आज छत्तीसगढ़ में हर तरह से गरीब जो जनता के लिएजो काम किए हैं वह अब तक के 15 साल राजकीय भाजपा सरकार ने कभी भी नहीं कर पाया मजदूरों को राजीव गांधी किस न्याय योजना से लाभान्वित किया किसानों को राजीव गांधी किसान योजना से लाभान्वित किया बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से लाभान्वित किया युवाओं को रोजगार देकर और बेरोजगारी भत्ते देकर सम्मान दिया ऐसा कोई वर्ग नहीं है ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो आज छत्तीसगढ़ सरकार के जनहित कार्य योजनाओं का फायदा नहीं ले पा रहा हूं यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमको ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ावा देते हैं जो असली छत्तीसगढ़ीया हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वेदांत साहू मेघराज साहू धनु साहू गोपी साहू गोपाल साहू प्रदीप सेन बलराम साहू कुलेश्वर सोनवानी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *