श्री गुरु ग्लोबल न्यूज न्यू दिल्ली :-छत्तीसगढ़ सबसे वरिष्ठ विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,अमितेश शुक्ल के लिए, सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार अच्छी खबर आ रही है उनके समर्थकों को खुशी का माहौल रह सकता है, महासमुंद लोकसभा से आने वाला 2024 के चुनाव में उनका नाम पहले नंबर पर है,, क्योंकि महासमुंद लोकसभा सीट राजिम विधानसभा की तरह शुक्ला परिवार की परंपरागत सीट रही है जहां उनके काका विद्या चरण शुक्ला सांसद बने हैं एवं केंद्रीय मंत्री बने हैं,, अब आने वाला समय में उनकी विरासत का सीट अमितेश शुक्ल को मिल सकती है और लगातार 20 वर्षों से वहां कांग्रेस का कोई भी संसद नहीं बना है, वह समीकरण को तोड़ने के लिए अमितेश शुक्ल काबिल पॉलिटिशियन कांग्रेस पार्टी के लिए संभावना तौर पर उन्हें देख रही है,,, विधायक अमितेश शुक्ल की पकड़ पूरे लोकसभा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में है और आने वाला विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के इन सभी विधानसभा क्षेत्र के जिम्मेदारी भी मिल सकती है और उनको लोकसभा की साथ-साथ तैयारी करने का भी पार्टी उन्हें मौका दे सकती है,, अब तक भाजपा के सांसद देखें तो इस क्षेत्र में बिल्कुल कमजोर पड़ दिखाई देती है उतनी लोकप्रियता नहीं है चुन्नीलाल साहू सांसद को भी देख देख सकते हैं यहां की जनता और उनके पूर्व सांसद चंदूलाल साहू उतनी पकड़ नहीं देखते हुए पार्टी टिकट में कट करके नए कैंडिडेट देती है और चुनाव में जीत हासिल करती है अमितेश शुक्ल इन दोनों की अपेक्षा अच्छे एवं लोकप्रिय सांसद हो सकते हैं इस क्षेत्र में,।
बहुत लिख चुके प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल बनेंगे अब केंद्रीय मंत्री !
