श्री गुरु ग्लोबल न्यूज रायपुर:-एक कहावत प्रचलन में है घर के भेदी लंका ढाए, रामचरितमानस और रामायण की कहानी पर है, लेकिन राजनीति की कहानी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री फिट बैठता है, कहते हैं कि तीर कमान से निकलने के बाद वापस नहीं आ सकता और फिसला हुआ जब़ान बहुत नुकसान कर सकता है,,, जो नुकसान होना है कांग्रेस को होगा और कांग्रेस को एहसास नहीं हुआ होगा, आने वाला चुनाव में कांग्रेस को वही कंफ्यूज वोटर ही नुकसान करेंगे जो विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस को वोट किए थे सरकार बनाए थे फिर लोकसभा 2019 में भाजपा को वोट देकर के जीता दिए छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान में यही कहानी पूरे देश भर में हुई, जबा़न फिसलने से कांग्रेस को बहुत नुकसान होती है,,, लेकिन कांग्रेस पार्टी भी फैसला लेने में बहुत देरी करती है कई दिन के बाद टी एस सिंहदेव को अपने बयान में सोच समझ कर बयान देने की बात कही और डैमेज कंट्रोल में सफाई देने में कांग्रेस के कई नेता आ गए,,,, पार्टी सचिन पायलट राजस्थान में एवं छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्री की एस सिंहदेव को चुनाव से ठीक पहले शांत करवाया की एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया और उनके गुरबाजी ना हो चुनाव मजबूती से चुनाव लड़े पर उपमुख्यमंत्री बीच-बीच में कांग्रेस को कई बयान देकर के नुकसान करते हैं, उप मुख्यमंत्री ढाई साल पहले अपने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देकर के भी प्रधानमंत्री आवास पर भी एवं वर्तमान अपने ही सरकार पर 2018 चुनावी घोषणा पत्र, वादा पूरा नहीं होने एवं कई चीजों पर मीडिया में बयान दे देते हैं यह पार्टी को चुनाव में क्या परिणाम आएंगे यह जनता ही तय करेंगे और कांग्रेस के दूर दृष्टि वाले नेता इस पर क्या विचार रखते हैं और यह पार्टी के लिए कितना नुकसान हो सकती है यह अभी आकलन करना मुश्किल है, और जनता इस पर क्या विचार करती है यह तो आने वाला चुनाव में भी पता चलेगा, लेकिन विपक्ष कांग्रेस को मुद्दा उठाने लग गई है,,, वर्तमान सरकार को केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को तारीफ करते हुए कहा है कि कभी राज्य सरकार के साथ भेदभाव नहीं अपनाया है, लेकिन राज्य सरकार कहती है भेदभाव अपनाती है जीएसटी का पैसा क्षतिपूर्ति नहीं दिया एवं धान खरीदी में बजट में कटौती कर रही है कई चीजों में रेलवे एवं कई चीजे ट्रेनों को बंद कर दिया, एवं आर्थिक सहायता में भेदभाव अपनाआती है यह बयान कांग्रेस के कई नेताओं का आता है लेकिन उल्टा उपमुख्यमंत्री के बयान ने यह राजनीति में कंफ्यूज कर दिया वही नेताओं को और वही जनता को कंफ्यूज कर दिया जो कांग्रेस को वोट देते हैं और कंफ्यूजन में लोकसभा में बीजेपी को भी वोट कर देते हैं यह आने वाला चुनाव में कांग्रेस को नुकसान करती है या नहीं यह चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेंगे, दूसरा पक्ष यह है कि कांग्रेस पार्टी फैसला लेने में बहुत देरी करती है कई एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री ही बनाना था तो ढाई साल पहले बना देते, ऊर्जा विभाग पहले ही दे देते तो जनता के बीच मैसेज यह जाता की ढाई साल की बात नहीं हुई थी उपमुख्यमंत्री की बात हुई थी, और उन्हें ढाई साल बाद बना दिए, पर उनके समर्थकों को एवं जनता के बीच सरगुजा क्षेत्र में कितना फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलती है यह चुनाव के बाद ही समझ में आएगा,।