राजिम विधानसभा से तेजराम विद्रोही बने APP के विधायक प्रत्याशी!

छत्तीसगढ़ में चुनाव विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की आम आदमी पार्टी ने राजिम विधानसभा से तेजराम विद्रोही को प्रत्याशी बनाया है,,, तेजराम विद्रोही क्षेत्र के किसान नेता के नाम पर उनकी पहचान है,,, किसानों से जुड़ी हुई समस्याओं के आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने के कारण उनका नाम तेजराम विद्रोही रखें,,,, पूरे क्षेत्र के लोग उनको तेजराम विद्रोही के नाम से जानते हैं, जब दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा था तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में वहां कई दिनों तक प्रदर्शन एवं धरना में शामिल हुए एवं तेजराम विद्रोही क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के पंजाब से जुड़े हुए संगठन ने उनको आम आदमी पार्टी में पार्टी में आने की अपील की एवं आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और उनको आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया,,, तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में राजिम क्षेत्र में 28 सितंबर 2021 को, पूरे किसान आंदोलन देशभर में चल रही थी तब तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में राजिम में भी किसान नेता राकेश टिकैत के कार्यक्रम हुआ था, छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों से किसान लोग राजिम में आए थे,,,

guruglobal

Learn More →