राजनीति विशेषज्ञ गोल्डन कुमार की रिपोर्ट:-राजिम विधानसभा से कई वर्षों से यह मांग उठ रही थी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में यहां से स्थानीय निवाशकृत प्रत्याशी को टिकट मिले,,, लेकिन यहां से 1998 से विधायक रहे अभिभाजित मध्य प्रदेश के समय से विधायक अमितेश शुक्ला को किस स्थान पर उनको पार्टी मौका दे,, अब ऐसी संभावना दिखाई दे रही है बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रत्याशी कैंडिडेट देने के बाद से, यहां से भी कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का कैंडिडेट उतार सकती है ऐसा 99% बिल्कुल संभावना दिखाई दे रही है, अमितेश शुक्ल जैसे कद्दावर नेता को पार्टी दरकिनार भी नहीं कर सकती यह भी सवाल है?, ऐसी संभावना दिखाई दे रही है 2019 के पार्लियामेंट इलेक्शन में महासमुंद से धनेंद्र साहू मैदान में उतरे थे,, जो कि महासमुंद लोकसभा सीट शुक्ला परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट रही है जहां से दिवंगत विद्याचरण शुक्ल संसद तक बने हैं और केंद्रीय मंत्री बने हैं,, एवं अमितेश शुक्ल के जो भी समर्थक है उनको भी अमितेश शुक्ला को संसद में जगह देकर के केंद्रीय मंत्री का मौका मिल सकता है संभावना के हिसाब से उनके समर्थकों को भी संतुष्ट किया जा सकता है, क्योंकि केंद्र में अच्छा संकेत मिल रहे हैं केंद्र में वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में माहौल बन गया है,, वर्तमान विधायक का अमितेश शुक्ला के लिए,, अच्छी खबर भी आ सकती है और पार्टी उन्हें लोकसभा में मौका देने के लिए संतुष्ट भी कर सकती है,,, अब पिछड़ा वर्ग से मुख्य रूप से शैलेंद्र साहू जो काफी कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं,, कई वर्षों से दिल्ली एवं प्रदेश स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं,, अगर पिछड़ा वर्ग से पुरुष उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी खड़ा करती है तो शैलेंद्र साहू के पक्ष में काफी समर्थक है,, अगर दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी महिला कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग से देखती है, सबसे सीनियर में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जीती हुई प्रत्याशी लक्ष्मी अरुण साहू भी हो सकती हैं,,

यह शैलेंद्र साहू की तस्वीर है वर्तमान में तेलंघानी बोर्ड के सदस्य हैं,, जनपद उपाध्यक्ष रह चुके हैं, कई वर्षों से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं 2018 में प्रमुख दावेदार थे,,

यह लक्ष्मी अरुण साहू की तस्वीर है, वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी अच्छी है, महिलाओं में इनकी अच्छी पकड़ है महिला कांग्रेस की प्रदेश लेवल की नेता है,, क्षेत्रीय स्तर पर उनकी भी लोकप्रियता अच्छी है,,
