छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूंची रोकवादीए गोल्डन कुमार?

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:-पोर्टल वेबसाइट न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार, भले ही न्यूज़ में कम समय हुआ है,, गुरु ग्लोबल न्यूज़ में फिर साबित किया कि हमारे न्यूज़ को हाई प्रोफाइल हस्तियां लोग फॉलो करते हैं,, और इस राजनीति के न्यूज़ को काफी तवज्जो मिलता है,, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 21 प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेस पर दबाव बन रहा था अपने उम्मीदवारों को नाम घोषित करें छत्तीसगढ़ के सभी मीडिया चैनल इसको कांग्रेस की पहली सूची लाने की खबर चला रहे थे और नाम भी सामने ला दिए थे,, इस पर श्री गुरु ग्लोबल न्यूज ने न्यूज़ चलाया था कि भाजपा के पीच पर बैटिंग करने से पार्टी को नुकसान हो सकती है, अभी चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है अभी से उम्मीदवारों का नाम सामने लाने से पार्टी में अंतरकलह हो सकती है, चुनाव समय जितने भी दावेदार हैं अपने क्षेत्र में तैयारी करेंगे इसको पार्टी पर मजबूती मिलेगी और, और पार्टी के जो दावेदार हैं धीरे-धीरे जिनकी सूची में नाम आ रही है अन्य दावेदार को बिल्कुल शांत करने का या उन्हें पार्टी में उचित मार्गदर्शन करके समझाया जा सकता है, इस खबर का असर हुआ कांग्रेस वर्किंग कमेटी का बैठक हैदराबाद में होगी, उसके बाद कांग्रेस की पहली सूची आएगी यह बिल्कुल तय है, इसमें बीजेपी का साजिश लग रहा था जब बीजेपी चाहती थी है तो 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर सकती है, सवाल उठ रहा है क्यों नहीं कर रही? दूसरी पक्ष है यह भी है वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है बीजेपी तो केंद्र सरकार के पास पावर रहता है इसके बाद होने वाले महाराष्ट्र एवं हरियाणा के चुनाव भी लोकसभा के साथ-साथ कर सकते हैं और चाहे तो अपने गुजरात और उत्तर प्रदेश के चुनाव सरकार को बर्खास्त करके एक साथ चुनाव कर सकते हैं, बीजेपी चाहे तो कर सकती है क्योंकि वन इलेक्शन वन नेशन का बात बीजेपी चाहे तो इन राज्यों के चुनाव एक साथ कर सकती है, राज्य सरकार के कार्यकाल बढ़ा भी सकती है।

  • राजनीतिक एक प्रकार का माइंड गेम होता है जो माइंड गेम को जीते वही असली खिलाड़ी होता है, इतिहास में यही कहा जाता था साम दाम दंड भेद यही राजनीति का मुख्य अध्याय है लेकिन अब इसमें कई और अन्य अध्याय जुड़ गए हैं इसको हम आज तक से सार्वजनिक नहीं करते,।।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *