राजनीति विशेषज्ञ गोल्डन कुमार:-जो सत्ता में रहने वाली रूलिंग पार्टी होती है वह तभी रिपीट करती है जब विधायकों के कार्यकाल से जनता प्रभावित न हो, विधायकों पर नाराजगी ना हो,, भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जो सत्ता में रहते हुए अपने सिटिंग विधायकों को टिकट काटती है और सफलता भी मिलती है उदाहरण के लिए कई चुनाव है जैसे गुजरात के चुनाव और लोकसभा छत्तीसगढ़ के 2019 के चुनाव परिणाम बीजेपी को सफलता मिली, लेकिन भारत की सबसे बड़ी पुरानी राजनीतिक कांग्रेस पार्टी सिटिंग विधायकों को टिकट काटने में आनाकानी करती है इस कारण कई राज्यों में उनको चुनावी हार का सामना करना पड़ता है यह भी कारण बिल्कुल हो सकता है, पार्टी संगठन के अंतर्गत अन्य समर्पित नेताओं को जब पार्टी मौका नहीं देती है पार्टी के अंतर्गत गुटबाजी बिल्कुल सामने आती है, कांग्रेस पार्टी किसी एक नेता पर सहमति में बिल्कुल अन्य पार्टियों की तरह करने में असफल साबित होती है,, ऐसे में कांग्रेस पार्टी संगठन भर्ती है कहीं कांग्रेस पार्टी से जिसको टिकट नहीं मिलने की नाराजगी से सिटिंग विधायकों पार्टी को छोड़ तो नहीं देंगे, या अन्य पार्टी में तो नहीं चले जाएंगे,,, इधर 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में बीजेपी के पहले लिस्ट एवं संभावना दूसरी लिस्ट भी आने वाली है लेकिन कांग्रेस अपना पहले सुचीं जारी नहीं कर पाई है,,, छत्तीसगढ़ में सरकार में कांग्रेस पार्टी है मध्य प्रदेश में दो खैर सत्ता में नहीं है छत्तीसगढ़ में 35 सिटिंग विधायक है जिनके ऊपर सर्वे रिपोर्ट में उनका परफॉर्मेंस खराब है अगर कांग्रेस पार्टी टिकट काटती है या नहीं सूची लिस्ट के बाद ही पता चलेगा,,, उसक्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं नेताओं को अगर पार्टी संतुष्ट नहीं कर पाई,, जो टिकट की दावेदारी कर रहे हैं जो जनता के बीच काम कर रहे हैं,,, अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी मौका नहीं देती है तो उन्हें नाराजगी बिल्कुल दिखाई देगी,!