अवैध महुआ दारू पर छुरा पुलिस की कार्यवाही!

Guru global news chura_अवैध शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही |आरोपी के कब्जे से *65 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त* जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 30.08.23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशनिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के लिए थाना छुरा के निरीक्षक भोला सिंह राजपूत एवं हमराह स्टाफ को लेकर रात्रि में अथक प्रयास से धर पकड़ की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बनाने व बिक्री करने वाले के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया हैं, जिसमें आरोपी के कब्जे से *65 लीटर कच्ची महुआ शराब* किमती 13000 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया। आरोपी कृत्य आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में सउनि मोहन सिंह ठाकुर, आरक्षक 569 मिथलेश मरकाम, आर0 571 अरूण कोमर्रा, आर0 474 उमाशकर साहू, आर0 141 विजेन्द्र प्रताप, म0आर0 500 शशि कौशिक व सैनिक 122 देवव्रत निषाद की सराहनीय भूमिका रही । नाम आरोपी :- 1. रामेश्वर कमार पिता चमरू कमार उम्र 28 वर्ष साकिन बम्हनी थाना छुरा जिला गरियाबंद – जप्ती :- *65 लीटर कच्ची महुआ शराब* किमती 13000 रूपया ।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *