पॉलीटिकल एनालिसिस गोल्डन कुमार :-राजिम विधानसभा से कांग्रेस में दावेदार की कोई कमी नहीं है,, पहले तो राजिम विधानसभा में कोई दावेदार दिखाई नहीं देते थे,, पहले तो यही कहते थे विधायक अमितेश शुक्ला के अलावा किसी को टिकट नहीं मिलने वाला है,,, तो कांग्रेस में राजिम विधानसभा से इतने दावेदार होने के क्या इनपुट है,,, क्या इन सभी दावेदारों को यकीन हो गया है की अमितेश शुक्ला को टिकट नहीं मिलने वाला पार्टी उसे लोकसभा में भी भेज सकती है या वरिष्ठ विधायक होने के नाते आने वाला समय में राज्यसभा में भेज सकती है,, हर नेता का प्रदेश लेवल एवं राष्ट्रीय लेवल में संपर्क जरूर होता है किसी न किसी नेता से संपर्क होता है,ऐसी संभावना उनको भी लग रही होगी तभी ऐसा दिखाई दे रहा है,, टिकट में माथापच्ची ना करना पड़े,, सबसे अधिक दावेदार पुरुष वर्ग से हैं,, राजिम विधानसभा से महिला उम्मीदवार को भी प्राथमिकता मिल सकती है, इसे अन्य दावेदारों को संतुष्टि इस मुद्दे पर किया जा सकता है,, बीजेपी के पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी घोषित करने के बाद कांग्रेस में भी जिसमें सभी का सहमति बन सके और उदयपुर शिविर चिंतन शिविर एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए फैसलों से लक्ष्मी अरुण साहू को ज्यादा उम्मीद है,, ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन प्रस्तुत करने का पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने जब से बात कही है, अधिक से अधिक दावेदार सामने आ रहे हैं,, जमीनी स्तर पर यही देखा जा रहा है कौन पहले से तैयारी कर रहा था और कौन,, बाद में बहती गंगा में नहाने आ गए, यानी किस्मत आजमाने आ गए पार्टी सब यहीं देखती है,, फिर देखने को मिलता है अनुसूचित जाति से भी महिला दावेदार है और अनुसूचित जनजाति से भी महिला दावेदार है, पिछड़ा वर्ग से भी महिला दावेदार है,, महिला दावेदारों की सूची देखें तो केवल लक्ष्मी अरुण साहू पहले नंबर पर दिखाई देती हैं जो 2013 से टिकट के लिए पार्टी से मांग कर रही थी और समय का इंतजार किए,, पार्टी नई पीढ़ी को टिकट दे सकती है, क्योंकि उदयपुर चिंतन शिविर में एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी का नियमावली चेंज हो गया है एक बार बने हुए पार्टी जिसको मौका दे दिया है उन्हें संगठन में काम करना है और आने वाला आनेवाली पीढ़ी के लिए कांग्रेस पार्टी को तैयार करना है ऐसे में लक्ष्मी अरुण साहू का पहले नंबर पर दिखाई देता है महिला होने के नाते और महिला वोट समीकरण बहुत अच्छा समीकरण माना जा सकता है,, जो बहुत पहले से तैयारी कर रहे हैं और जो पार्टी का कैडर मजबूत खड़ा किये हैं,,,
