इलेक्शन विशेषज्ञ गोल्डन कुमार द्वारा बनाया गया इलेक्शन मेनिफेस्टो 1_ चार साल तक नियमित केसीसी भुगतान करने वाले किसानों को पांचवें साल लघु सीमांत यानी छोटे किसानों को केसीसी कर्ज माफी,।2_भूमिहीन मजदूरों परिवार के लिए मनरेगा के अंतर्गत 200 दिनों का रोजगार की गारंटी, प्रत्येक परिवार को सालाना 25000 का सरकारी लाभ,।3_कच्चे मकान आवास हितग्राही , या चार कमरे वाले परिवार को 200 यूनिट तक जीरो बिल,4_सभी एसटी एससी ओबीसी सामान्य,किसानों को 8000 यूनिट तक सालाना बिजली बिल तक जीरो बिल, एवं खरिब़ में धान एवं रवि में धान के अलावा अन्य फसल पैदा उत्पादन करने पर जीरो बिल, एवं रवि की प्रमुख फसलों को समर्थन मूल्य में धान खरीदी की योजना,।5_वृद्धा पेंशन प्रत्येक विकासखंड में एक बड़ा वृद्धा आश्रम खोलने की योजना,।6_वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए प्रत्येक जिले में आर्थिक अपराध शाखा एवं आर्थिक अपराध शाखा के सुनवाई के लिए स्पेशल अलग से प्रत्येक जिलों में कोर्ट की व्यवस्था, सरकारी ठेकों में कमीशन खोरी बिल्कुल समाप्त ।7_आवारा मवेशियों की चारा पानी व्यवस्था के लिए, पंचायत एवं नगर निकाय को आर्थिक सहायता,8_तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में किसानों की संबंधित सभी कार्य बिल्कुल मुक्त, नामांतरण उत्तराधिकारी,नक्शा सुधार किसान किताब एवं अन्य,9_मीडिया पत्रकार कर्मचारी अधिकारी यूट्यूबर सोशल मीडिया वर्कर सभी के लिए सुरक्षा कानून, इनके खिलाफ अपराधिक घटनाएं होने पर अलग से, निर्धारित कानून बनाने की योजना,10_ केवल, मजदूर गरीब निम्न परिवार के लिए सरकारी अस्पतालों में महिला जच्चा बच्चा एवं अन्य बीमारियों के लिए ₹50हजार तीन लाख तक मुफ्त इलाज, निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी योजना समाप्त कमीशन खोरी से खत्म हो जाएगी,।11_ग्रामीण सरकारी प्राथमिक मिडिल हाई स्कूलों को नवीनीकरण पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था।12_सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी के लिए नागरिक सिटीजन चार्टर, लागू। यानी कार्य की जवाब देही।13_सभी विभाग के दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मी वेतन विसंगति दूर करने के लिए बेहतर पॉलिसी, लागु, जितना कार्य उतना दम सिस्टम लागू ।14_सरकारी फिजूलखर्ची विज्ञापन आदि में रोग एवं विधायकों एवं सांसदों के, मिलने वाले भता में कटौती,।15_भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश एवं गुड गवर्नेंस के लिए बेहतर और पॉलिसी,
16_घरेलू इंधन के लिए गोबर गैस निर्माण करने के लिए 50 परसेंट निर्माण सब्सिडी।
17_कृषि वस्तुएं डीजल खरीद कृषि सीजन जून-जुलाई एवं रवि किशन दिसंबर जनवरी में महीनों में डीजल किसानों को आधे दर पर।
18_कृषि उपयोगी वस्तुओं में वेट एवं जीएसटी कर में 50 परसेंट कटौती,
19_किसान किताब को डिजिटलकारण पट्टा संपत्तियों को आधार कार्ड से लिंक,
20_किसानों भूमि काबिल कास्त पड़त भूमि को नया जीपीएस नक्शा तैयार करने की योजना।
और बहुत सारी योजनाएं हैं guru ग्लोबल न्यूज के वेबसाइट में अपलोड करना अब मुश्किल है। लोकतंत्र को पैसातंत्र बनने से रोकना है।

