छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के छुरा ब्लॉक के अध्यक्ष चमन क्षेत्र में लगातार आम आदमी पार्टी से लोगों को जोड़ते जा रहे हैं, उन्होंने श्री गुरु ग्लोबल न्यू से चर्चा करते हुए बताया, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में एजुकेशन स्वास्थ्य भ्रष्टाचार एवं बिजली के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी, जहां भी भाजपा और कांग्रेस की सरकारी रही है इन तीन सेक्टर का हालत खराब है, सरकारी अस्पताल एक प्रकार का प्राइवेट अस्पताल में भेजने का रिफर केंद्र बन चुका है, सरकारी अस्पताल कमीशन खोरी का एक अड्डा बन चुका है, जहां प्राथमिक इलाज के अलावा बेहतर इलाज करवाना मुश्किल है, कई गंभीर बीमारियों के लिए आम गरीब जनता का बहुत आर्थिक नुकसान होता है जमीन और घर तक बिक जाते हैं, और आदमी कर्ज में हो जाता है, एवं बिजली के बिल से भी आम आदमी परेशान है, आम आदमी पार्टी के घर सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ता के लिए 300 युनिट तक जीरो बिल एवं किसानों के लिए भी जीरो बिल जीरो बिल केवल अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के किसानों के लिए, अब तक के किसानों के लिए वर्तमान सरकार कर रही है लेकिन पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य किसानों को से बिजली बिल वसूल रही है,, भाजपा एवं कांग्रेस के सरकार को देख चुके हैं इन्होंने पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य किसानों से भी बिल वसूलने का काम किए हैं, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य किसानों से भेदभाव पूर्ण नीतियां अपनाएं हैं अगर आम आदमी पार्टी सरकार बनती है तो पंजाब की तरह है किसानों को बिजली के बिल से छुटकारा छत्तीसगढ़ में भी मिल जाएगा, एवं शिक्षा में देखें तो भूपेश बघेल सरकार की आत्मानंद स्कूल केवल ब्लॉक स्तर पर ही सीमित है वह भी सीटों की संख्या बहुत कम है आम आदमी पार्टी की अगर सरकार बनती हैं गांव के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर किया जाएगा हिंदी मीडियम से अच्छे से टीचर की व्यवस्था करके बेहतर शिक्षा के लिए काम करेगी सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल के बच्चे दिल्ली की तरह फिर से वापस लौटने लग जाएंगे,! क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब के कार्य किसानों के बेहतर कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी को बहुत समर्थन आम जनता का मिलने लग गया है आचार संहिता लगने के बाद इनके रुझान भी सामने आने लग जाएंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी के गढ़ में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और छत्तीसगढ़ में तो अब पार्टी चुनाव लड़ रही है यहां भी बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है,!
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में आम आदमी पार्टी को (सुपारी जैसी पार्टी) के बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी काफी मजाक बन गई, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने जवाब दिया सुपारी जैसी पार्टी के कारण डोर टू डोर घूमने पर मजबूर हो गए फिर भी दिल्ली में जीत नहीं पाए, सुपारी जैसी पार्टी के अब दो जगह सरकारें हैं और भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस जीत में केवल आम आदमी पार्टी के पास है, जिसमें यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, फर्स्ट लेडी, के भी उनके स्कूल को देखने के लिए केवल सुपारी जैसी पार्टी के सरकारी के स्कूल को देखने के लिए आए, सुपारी जैसी पार्टी से भी बहुत बड़ी पार्टी डरने लग गई है,!