गुरुवार 3 अगस्त छुरा नगर में एक निजी टीवी यूट्यूब चैनल के द्वारा पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ, हमको भी सूचना मिला था नहा धोकर चश्मा लगाकर पहुंचे थे, यह सोच कर कि हमारा स्टेटमेंट टीवी में आएगा,छुरा नगर को ऐसे कार्यक्रम चुनने के लिए गुरु ग्लोबल न्यूज की ओर से आभार एवं धन्यवाद, मीडिया का काम है दोनों पक्षों को दिखाना, आने वाला समय में इलेक्शन है तो और अपने अपने राजनीतिक पार्टियों के विचारधारा को सामने लाना एवं जो सत्ता पक्ष में है सरकार के किए हुए कार्य को मीडिया में लाना, एवं जो विपक्ष है सरकार की जो कमियां है उसे मीडिया में लाना, उनका निजी चैनल है जो चीज दिखाना है दिखा सकते हैं जो चीज काटना है काट सकते हैं, निजी चैनल ने उस कंटेंट को वीडियो को काट दिया खैर इसमें उनका एकाधिकार है उनकी व्यक्तिगत राय है लेकिन यह पोर्टल न्यूज़ हमारा है हम इसमें दिखा सकते हैं लिख सकते हैं क्योंकि यह हमारा है, जिसने हमने कहा था उनके सवाल पर जवाब दिया था वर्तमान सरकार कितनी खरी उतरी,,,,, हमने कहा था सरकार किसानों के लिए अच्छा कार्य किया है फिर से रिपीट करेगी क्योंकि सरकार का 2 साल कोविड-19 जैसे दौर में गुजरा है, और पूरे दुनिया को पता है करोना कितना आर्थिक नुकसान किया है, इनको और मौका मिलना चाहिए, कुछ कंटेंट को काट दिया शायद उनको यह चीज पता नहीं है शायद कोविड-19 में विधायकों का विधायक निधि 2 साल का विधायक निधि सांसद निधि एवं कई विधायकों ने अपना वेतन तक कोविड-19 में दान किए हैं सरकार को एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार चंदा तक मांगे हैं निजी कंपनियों से बड़े-बड़े उद्योगपतियों से आर्थिक सहायता भी मांगे हैं, विषम परिस्थितियों थी उस कंटेंट को निजी यूट्यूब चैनल ने काट दिया पता नहीं उनको क्या दिखाना है, ग्लोबल न्यूज़ निष्पक्ष सभी को एक तरफ से जो सच्चाई है वही दिखा रहे हैं जो हमारे सामने जो हुआ था कंटेंट काट दिया गया इससे हम को आपत्ति है, कई लोगों के कई कंटेंट को काट दिया गया पूरा नहीं दिखाया गया या निजी यूट्यूब चैनल ने अपने हिसाब से जो दिखाना है अपने हिसाब से चलाया जैसे खुद सेंसर बोर्ड की तरह जो दिखाना है वही दिखाना है जिसको नहीं दिखाना है उसे नहीं दिखाना है,
सरकार को डिफेंस करना है तो आने वाला चुनाव है कोविड-19 के दौर में गुजरा है यह जरूर कह सकते हैं क्योंकि इसी में सरकार को दोबारा आने का मौका है अगर इसको पूरा तो आप जनता के बीच क्या दिखाएंगे लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इस दौर के बारे में किसी भी प्रकार सरकार का बचाव नहीं किया, खैर हम कुछ नहीं कह सकते जो कांग्रेस के प्रवक्ता हैं सोशल मीडिया चला रहे हैं आईटी सेल चला रहे हैं उनकी मर्जी उनको सरकार की कैसे डिफेंस करना है?, खैर अब आने वाला समय में लोकतंत्र है जनता के बीच जाना है सरकार का बचाव, बचाव करना है हमारे कोरोना से सम्बंधी कंटेंट को निजी यूट्यूब चैनल ने काट दिया और किसी कांग्रेस नेता ने इस पर सवाल नहीं उठाया इस पर भी हमको आपत्ति है,, शायद बीजेपी और कांग्रेस कोविड_19 को भुला देना चाहते हैं क्योंकि केंद्र में उनका सरकार था और राज्य में कांग्रेस का सरकार था किसकी गलती है जनता को फैसला करना है,??