नए-नए दुकान लोगों को ज्यादा ही आकर्षित करते हैं, और नए नए ग्राहक भी पहुंचते हैं, क्योंकि पुराने को सब चेक करके देख चुके रहते हैं हर कोई को नया चाहिए और पुराने से उब भी जाते हैं, चाय मिठाई की दुकान हो चाहे किराना का दुकान हो चाहे जनरल स्टोर हो चाहे हार्डवेयर स्टोर हो, चाहे पेट्रोल पंप क्यों ना हो,, वहां से खुद पेट्रोल भरवाएंगे, और उनके सामान की क्वालिटी चेक करेंगे और फीडबैक देंगे और सबको बताएंगे और सस्ता मिलेगा तो और चर्चा करेंगे,, आने वाला समय त्यौहार का समय है तो त्यौहार है तो नया दुकान में मिठाई भी जरूर खरीदेंगे और खुद फुड स्पेक्टर बन करके मिठाई का जांच भी करेंगे, इसका स्वाद कैसा है यहां कैसा है, लेकिन मार्केटिंग में ग्राहकों का स्वभाव ही रहता है,, लेकिन असली मार्केटिंग वही होता है जो अपने ग्राहकों को संभाल करके रखें और उनसे अच्छा व्यवहार करें बेहतर सुविधा दे, क्वालिटी बढ़िया दे तो और ग्राहक पहुंचते हैं, और यही मार्केटिंग है, छुरा सदर बाजार में हम खुद वहां नया दुकान देख कर के गए और वहां नाश्ता किए तो अच्छा लगा उनका क्वालिटी अन्य मिठाई दुकान से कुछ अलग लगा नया लगा, उन्होंने ग्लोबल न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार को उनके शेलर ने कहा कैसा लगा हमारा क्वालिटी तो हमने कहा बढ़िया है उन्होंने कहा और अपने दोस्तों को बताना और यहां भेजना।