ग्राम पंचायत जरगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम संपन्न।

*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में बालक वर्ग ने दिखाया दम खम राजिव गांधी युवा मितान ग्राम पंचायत जरगांव*मुंडा गांव कोरसी ग्राम पंचायत जरगांव मे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गयाजिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीलम बाबू लाल ध्रुव सरपंच पंच रामाधार साहु ग्राम के प्रमुख मदन ध्रुव नरोत्तम ध्रुव शिक्षक प्रदिप कुमार पांडे चुम्मन सिंह ध्रुव जासविद मार्का डे भोगेंद्र कुमार ठाकुर पदमनी ध्रुव प्रेम साय साहु कन्हैया यादव विकाश शुक्ला प्रेम नारायण ध्रुव अविनाश कुमार वर्मा रामेश्वरी मांझी राम बक्ती ध्रुव डिगेश्वरी दिवान ग्राम पंच उमा मिश्रा पोखराज ठाकुर राजिव गांधी युवा मितान के अध्यक्ष तोरण ध्रुव मनोज कुमार पटेल सचिव सोमनाथ ध्रुव उप अध्यक्ष कोष अध्यक्ष ललिता ध्रुव सदस्य गन गोल्डन कुमार भुपेंद्र तरुण राज कुमार ओमकार ललित कार्यक्रम जरगांव हाई स्कूल मे आयोजित किया गया जिसमें हजारों की भीड़ रही सुबह से देर शाम तक चले विभिन्न तरह के खेल कूद में महिलाओं ने भाग लिया दौड़ लंबी कूद लंगड़ी दौड़ कबड्डी बाटी पिठुल बिल्लस फुगड़ी गेड़ी दौड़ भौंरा रस्सा खींच जैसे अनेकों प्रथम बालक वर्ग जरगांव 1 कबड्डी पंडरी पानी 2 फुगड़ी में 0से 18 वर्ष वसुंधरा ध्रुव 1 तानिया ध्रुव 2 18से 40 वर्ष उमेश्वरी साहू 1 गुंजा ध्रुव 2 कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर प्रेम नारायण ध्रुव ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का एक अंग है इस परंपरा को हमें बनाए रखना है आयोजित विभिन्न खेल कूद और प्रति योगिता आयोजित करने के पीछे मातृशक्ति यो के भीतर छिपी प्रति भाओ को उभरने का मौका देने और सामने लाने का उद्देश्य है आज हम सब एक परिवार के रुप में इकट्ठा हुए है पिछले वर्ष से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है आयोजन में हज़ारों मातृशक्ति या इसमें भाग लेती है में मनाया है हमारी कोशिश होगी कि यह परंपरा आगे भी चलतीं रहे

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *