New lndaan policetion golden Kumar yadav:-देश में होने वाले 2024केआम चुनाव में देश के कई बड़े 26क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दल नया गठबंधन तैयार किए हैं जिसका नाम है इंडिया, आने वाला राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना के चुनाव के बाद यह संख्या और दलों की बढ़ सकती है, इन राज्यों के चुनाव में बीजेपी को जीत से रोकने के लिए भी पॉलिसी बनाना होगा,बीजेपी को उन्हीं के रणनीति में सत्ता से बाहर किया जा सकता है इसके लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाना पड़ेगा,, बीजेपी देश की जनता के पास क्या कह कर आई थी और क्या हो गया इसके लिए पॉलिसी बनाना पड़ेगा, बीजेपी को देश के बड़े कॉर्पोरेट ने फंडिंग किया और सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने कॉर्पोरेट के लिए ही काम किया है यह जनता को समझाना पड़ेगा,, उदाहरण के लिए 2013-14 में हम खुद देखे हैं 3डी तकनीक के जरिए मोदी एक जगह से कई जगह दिखाई देता था उस समय जिओ भी उतना तकनीक 4G कम आया था फिर भी हो पाया,, आज सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल कमजोर है, आटा और डाटा दोनों महंगा हो रहा है,, लेकिन इंडिया के पास इस को हराने के लिए पॉलिसी हम दे रहे हैं,, इंडिया को सरकारी टेलीकॉम बीएसएनएल को बढ़ावा देना चाहिए और पूरे देश भर के लिए घोषणा करना चाहिए प्रत्येक गरीब कमजोर तबके के लोगों को एक 5G हैंडसेट और मुफ्त में परिवार के मुखिया को मुक्त डेटा देने की योजना से पूरे देश भर में प्रभावित हो सकती है और इंडिया दिल्ली के सत्ता बिल्कुल हासिल कर सकती है और बीजेपी यह काम अभी कुछ महीनों में कर ही नहीं सकती, बीजेपी को हराने के लिए बीजेपी से भी ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा वह हमारे पास है,, पहले हम युवा कांग्रेस के चेहरा थे फिलहाल हम इस्तीफा दे चुके हैं और हम निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे क्योंकि कांग्रेस में काबिलियत को मौका नहीं मिलता है हमको भी पता है,, अगर कांग्रेस काबिलियत को मौका देती तो आज सत्ता से बाहर नहीं होती केंद्र से, कई राज्यों में अपना जनाधार नहीं खोती, राजनीति लेकिन ऐसा चीज है अपने ही विरोधी होते हैं चाहे संगठन और पार्टी में रहो कोई किसी को आगे नहीं बढ़ने देता यहां तो उछल कूद करके लड़ और भीड़ करके आगे बढ़ना पड़ता है, हमारे पास और कई बेहतर पॉलिसी है वह नेक्स्ट टाइम लिखेंगे,,
देश के किसानों के लिए हमारे पास बेहतर पॉलिसी है, मनरेगा को एग्रीकल्चर से जोड़ सकते हैं,, देश के किसान को सक्षम बनाने की पॉलिसी है जो बैंक के आगे केसीसी कर्जा के लिए भटकना न पड़े खुद किसान आत्मनिर्भर हो जाएंगे, किसानों का कर्ज माफी उपाय नहीं है किसान कर्ज में क्यों हो रहे हैं रोकने के लिए,इसका पॉलिसी बनाना पड़ेगा वह केवल हमारे पास है। देश के आयात और निर्यात पॉलिसी में ठोस कदम उठाने होंगे वह केवल हमारे पास है, देश के कृषि उपज को खुला बाजार करना होगा, तभी देश की किसान की भलाई हो सकती है, तभी किसानों के अनाज के दाम सही मिल सकते हैं, बीजेपी के काला कानून जैसा नहीं जो अनाज को तिजोरी में भरकर फिर शोषण करने की पॉलिसी हो उन्होंने बनाया था रद्द करना पड़ा, बीजेपी ने पूंजीपति एवं कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया, बीजेपी ने सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल को अपने कार्यकाल में निजी क्षेत्र को फायदा पहुंचाने के लिए पूरा प्रोग्राम बनाया, इसके लिए बेहतर पॉलिसी बनाना पड़ेगा। Bjp की हार ही इंडिया की जीत होगी,।