ब्लॉक कांग्रेस इंटक( छुरा)के अध्यक्ष पुनीत राम ठाकुर ने कहा है कि इस बार होने वाला विधानसभा चुनाव में राजिम विधानसभा में नए कैंडिडेट मिलने की संभावना है, पुनीत राम ठाकुर में श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ से चर्चा करते हुए दीपक बैज नए पीसीसी चीफ बने हैं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदयपुर शिविर एवं रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में हुए संशोधन के हिसाब से काम करेंगे, जिसको पार्टी और संगठन मौका दे चुकी है और आने वाला पीढ़ी के लिए पार्टी को तैयार करने के लिए उनके मार्गदर्शन पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस सरकार की नीति को जन जन तक पहुंचाने का काम होगा, सरकार की उपलब्धि एवं आने वाला समय की बेहतर पॉलिसी पर काम करेगी, पुनीत राम ठाकुर क्षेत्र के आदिवासी समाज के युवा नेता है जो समाज के हर मीटिंग में मौजूद रहते हैं, एवं सामाजिक गतिविधि एवं जमीन से जुड़े हुए नेता है, पुनीत राम ठाकुर को समाज से काफी सपोर्ट मिलता है, समाज के लोग पुनीत राम ठाकुर को कई समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा अवगत कराते रहते हैं।
साथ ही पुनीत राम ठाकुर ने एक डायलॉग बोले हैं,,,,
चलाएंगे पूरे राजिम विधानसभा में महिंद्रा थार,,,,,
फिर से बनाएंगे कांग्रेस का सरकार,,,,,
ठाकुर साहब का दिल हो रहा है बेकरार,,,,,,
कोई नहीं कर रहा है इस बात से इनकार,,,,,,,
क्योंकि अब लोकतंत्र में जनता है दमदार,,,,,,,
श्री गुरु ग्लोबल न्यूज के एडिटर इन चीफ है, गोल्डन कुमार,,,,,,,,,,,,