???? जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ????छुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रानीपरतेवा के सावित्री निषाद ने पुलिस थाने छुरा में रिपोर्ट (क्रमांक 128/ 2023) दर्ज कराई है कि ग्राम रानीपरतेवा के उनके तलाकशुदा पति भागवत निषाद तथा उनके साथी अजय शुक्ला उर्फ बुडू महाराज ने बिहान योजना के क्लस्टर भवन रानीपरतेवा में आकर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिया है।फरियादी ने पुलिस को बताया कि तलाकशुदा पति के खिलाफ भरण पोषण का खर्च हेतु सावित्री निषाद द्वारा गरियाबंद न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराई है जिससे आक्रोशित होकर आरोपी और उसके साथी ने यह कदम उठाया है, पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

ये हैं महराज।