रसेला की हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के साथ गई है हम को भी मालूम है और लग रहा है पूरी तैयारी के साथ गये है, और हम भी हिंदू धर्म और संस्कृति को मानते हैं, लेकिन इनाम इनाम होता है चाहे 1000 का हो चाहे एक लाख का हो, हम ₹1000 बिल्कुल दे सकते हैं इसलिए 1000 का घोषणा कीये, हमारा सामर्थ समझो या हैसियत फिलहाल ₹1000 तक का ही है, हमारा भी इज्जत है हिंदू है, बाकी अन्य हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से अपील करते हैं आप कितने कर सकते हैं घोषणा कीजिए, ताकि पुलिस प्रशासन को प्रोत्साहन मिल सके और सकुशल जल्द से जल्द मिल सके। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को चोर से भी ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है, जो लड़का लड़की भागे हैं सब पिक्चर फिल्म देख कर सब सीख गए हैं पुलिस कैसे पकड़ती है ,मोबाइल उनका स्विच ऑफ आ रहा है दोबारा उस मोबाइल को खोल नहीं रहे हैं, आई एम आई नंबर से उनका लोकेशन ट्रैक हो सकता है उनको भी पता है, क्या हो सकते हैं मोबाइल और सिम चेंज कर दिए होंगे, पुलिस उनको ढूंढने में लगी है, और उसको जानने वाले इसलिए इनाम की घोषणा कर रहे हैं ताकि कुछ लालच में जिन को उनके बारे में पता है पुलिस को सूचना मिल सके, ताकि सकुशल मिल सके, इसलिए घोषणा कर रहे हैं,

पुलिस प्रशासन क्राइम ब्रांच लगातार सर्चिंग और पेट्रोलिंग कर रहे हैं फिर भी पकड़ में नहीं आ रहा है हमको भी समझ में नहीं आ रहा है इसको इनको पकड़ने के लिए कौन सा तरकीब अपनाया जाए। इसलिए प्रोत्साहन के लिए इनाम की घोषणा कीये है, ताकि इसमें दिलचस्पी हो और जल्द से जल्द मिल सके,। क्योंकि मामला लगातार सवाल उठ रहा है पब्लिक में आ रहा है चर्चा का विषय बना हुआ है। और उनको मदद कौन कर रहा है?