**ब्लांक कांग्रेस कमेटी छुरा में बूथ चलो अभियान ब्लांक प्रभारी महेंन्द्र चन्द्रकार के नेतृत्व में हुआ बैठक संपन्न हुआ विकास के नाम से अब की बार पुन:काँग्रेस की सरकार बनना तय है चन्द्राकर।** छुरा।नगर के विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में छुरा में बूथ चलो अभियान के ब्लॉक प्रभारी महेंन्द्र चन्द्रकार के नेतृत्व में बैठक हुआ जिसमें सेक्टर के पोलिंग बूथ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बूथ कमेटियों का गठन के बारे में बूथ कमिटी की सूची उपलब्धता के बारे में समिति के सदस्यों के बारे में बूथ कमेटी किस सेक्टर और किस जोन के अंतर्गत आता है उसके बारे में बूथ कमेटी के मतदाता सूची के बारे में बूथ लेबल में एजेंट नियुक्त करने के लिए मतदाता सूची परीक्षण करने एवं अनावश्यक नाम को कटवाने और जो लोग छूट गये है उसका नाम जुड़वाने आने वाले दिनों में घर घर संपर्क करके कई अभियान चलाये जाएंगे उसके बारे में बूथ कमेटी की नियमित बैठक करने सरकार के योजना को घर घर पहुंचाने का कार्य करने सरकार के योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही से संपर्क करने के लिये कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने तथा विगत चुनाव में बूथ के नतीजों की चर्चा करते हुवे सभी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की जानकारी देकर चर्चा किया गया उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी विधानसभा मे बूथ चलो अभियान की कड़ी में सात जुलाई को छुरा के सभी ब्लांक में पाँच पाँच पोलिंग बूथ में जाकर कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने बूथ चलो अभियान को आगे बड़ा रहे है उसके साथ ही साथ एक प्रभारी की भी नियुक्ति प्रदेश एवं ज़िला स्तर पर की गई है इस बैठक में प्रमुख रुप वरिष्ट काँग्रेसी शैलेन्द्र साहू,अशोक दीक्षित,यशपेन्द्र शाह,जिला प्रतिनिधि लक्ष्मी अरुण साहू,फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू,जनपद छुरा के पूर्व अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम,वन सभापति रजनी सतीश चौरे,बाल विकास परियोजना सभापति सुश्री बुंदा साहू,राजकुमारी सोनी, डॉक्टर चिराग अली,मनु चौहान, बशीर खान,लक्ष्मी ठाकुर,मंजु ध्रुव,जनपद सदस्य दीपक चन्द्राकार,मोहित चन्द्राकार,भानुप्रताप वर्मा,गजेन्द्र साहू,अमर सिंह,मोती साहू,गजेन्द्र ठाकुर,पुनितराम ठाकुर,आकाश दीक्षित,संदीप सोनी,रितेश दीक्षित,शंशांक चौबे,वेदांत साहू,कुलेश्वर सोनवानी गोल्डन यादव सहित सभी बूथ जोन सेक्टर के कार्य कार्यकर्ताओं कि सैकडों की संख्या में उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का संचालन कृषि सभापति प्रहलाद यदु ने किया।वही आभार व्यक्त आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने विचार रखते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।