क्षेत्रीय दल खाक भाजपा से लडेगी वो खुद के लड़ाई से बाहर निकले तब तो ! तक चुनाव ही खत्म हो जाता है ! अभी महाराष्ट्र के हालात, सत्ता के लिए कोई भी किसी तरह भी जा सकता है, कोई भी राजनीतिक पार्टी को हराने के लिए जन आंदोलन और माहौल की आवश्यकता होती है क्या वह माहौल बन जाएगा,?किसी राजनीतिक सत्ता में बैठी पार्टी है हराना है तो उसके लिए एजेंडा चाहिए, उनका क्या एजेंडा है समझ से बाहर है, वह लोग यही कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, महंगाई बढ़ गई है, आरक्षण खतरे में है, बेरोजगारी बढ़ गई है, किसानों की स्थिति खराब है, केवल भाजपा का विरोध से ही सत्ता नहीं मिलने वाला आपके पास क्या एजेंडा है यह स्पष्ट अभी तक नहीं हुआ है, इनकम टैक्स ई डी सीबीआई गृह मंत्रालय का नियंत्रण रहता है क्या आपको इसको नियंत्रण से बाहर छोड़ देंगे तभी निष्पक्षता संभव हो सकती है क्या ऐसा करेंगे? स्वार्थ से कोई काम नहीं हो सकता क्या आप देश हित के लिए अपना स्वार्थ छोड़ सकते हैं,!आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के वह दावेदार हैं, राहुल गांधी का कांग्रेस की तरफ से नाम आता है, और विपक्षी एकता को जो काम कर रहे हैं नीतीश कुमार उनका नाम चलता है, एक जगह बैठे हैं स्थिति अभी भी समझ से बाहर है पहले शिमला में बैठक होने वाला था अब बेंगलुरु में कर दिए, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लिए कितना सिट छोड़ेगी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी क्या कम्युनिस्ट cpi cpmऔर कांग्रेस के लिए सीटें छोड़ेंगे, तमिलनाडु में स्टाइलिंन कांग्रेस के लिए कितने सीट छोड़ेंगे, या अभी होने वाले विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना के परिणाम के बाद कुछ फैसला होगा,लोजपा = पारस और चिराग गुट की कहानी चलते ही रहता है !!!महाराष्ट्र!!!शिवसेना = उद्दव ठाकरे ,राज ठाकरे का चलता ही रहता है !!!एनसीपी = का आज तो अंतर्कलह दिख ही गया !!!झारखंड!!!यहा ,सीता सोरेन और हेमंत सोरेन मे बीच बीच चलते रहता है !!! कांग्रेस!!!राहुल बाबा और प्रियंका मे होड मचा रहता है ,कौन आगे कौन पीछे !!!रही बात साउथ इंडिया की कमोबेस वहा भी यही माहौल !!!तमिलनाडु मे ललिता के बाद अन्नाद्रमुक दल ही खत्म हो गयी !!!कर्नाटक मे ,देवगौडा के परिवार मे ही घमासान मचा रहता है !!!स्टालिन के परिवार किनमौझी बहन से खीचतान चलते ही रहता है !!!नोट = एक ममता दीदी अभी बची है तो ,पुरा लय मे रहती है ,भाजपा के खिलाफ बोलती है !!!बाकी तो कुछ प्रभाव करे या ना करे ,चतपत्ता का काम भाजपा के लिए आराम से करता है ,बिरादर सब !!! हल्का छौक नही दिया ,तो पुरा काम चौपट कर देता है ,भाजपा को बस यही चाहिए!!! आज गुरु पूर्णिमा है,इसलिए इतना ज्ञान फ्री मे आज दिन भर दे दिये !!!
ट्रिपल स्टार पुलिस ऑफिसर अपना आईफोन दिखाते हुए हमको बोला न्यूज़ पोर्टल चलाते हो, जितना रुपए का तुम्हारा मोबाइल है, उतना में 10 _10 पोर्टल न्यूज़ चलवा,सकता हूं ,चलवा सकता हूं,। फिर अपने मन में सोचे ऐसा कैसे हो सकता है वैसे मैं तो बंदर को भी बंदूक दे देंगे तो वह भी चला लेगा, जिसको चलाने नहीं आता वह खुद के लिए नुकसान है,। अगर ऐसा संभव है तो सफेद कुर्ता पजामा पहनाकर के ₹1000 में हजारों नेता बना सकते हैं,। देश में कई पैसे वाले हैं, जिसके पास पैसा है तो पॉलिसी भी होना चाहिए तब पावर आता है,।