छुरा।हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता नंदकुमार साय को छत्तीसगढ़ सरकार ने दो माह बाद राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है राज्य सरकार द्वारा साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। वहीं इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री संवेदनशीलता समन्वयता और सहृदयता के पर्याय सरगुजा महाराज टी एस सिंहदेव जी को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा,सर्व आदिवासी समाज की प्रांतीय उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलकंठ ठाकुर,जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर,युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी है बता दें कि नंदकुमार साय सरगुजा क्षेत्र के कछावर आदिवासी नेता है। बीजेपी के एक प्रमुख आदिवासी चेहरा एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले साय पहली बार 1977 में मध्यप्रदेश में तपकरा सीट अब जशपुर जिले में से जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे।यह 1980 में बीजेपी की रायगढ़ जिला इकाई के प्रमुख चुने गए वह 1985 में तपकरा से बीजेपी विधायक चुने गए।यह 1989,1996 और 2004 में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य और 2009 और 2010 में राज्सभा सदस्य चुने गए।
