विधायक अमितेश भैया ने किये केंद्र की मोदी सरकार पर ता…ता.. थैया!

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कार्यालय खंड़मा के उद्घाटन कार्यक्रम में, छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल किसानों को संबोधित करते हुए, जिसमें जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा मौजूद थे, जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवध राम साहू, मड़ेली जोन के अध्यक्ष दूध लाल ठाकुर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अवध मरकाम, महामंत्री मोतीरम साहू, प्रहलाद यदु पन्नालाल ठाकुर संतु यादव एवं बहुत संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों की उपस्थिति रही भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिये, छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है देशभर में सबसे ज्यादा धान का कीमत छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, जहां बीजेपी की सरकारें हैं वहां भी धान का उत्पादन होता है मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जहां जहां बीजेपी की सरकार है किसानों को स्थिति दयनीय है, यहां 15 साल छत्तीसगढ़ में शासन करते हुए यहां भी इस किसानों की स्थिति दयनीय कर दिए थे, लावारिस पशु फसलों को खा जाते थे किसानों को बहुत दिक्कत होता था जब भाजपा की सरकार में थी, अब किसानों के लिए गांव में गौठान बन रहे हैं, और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसान आज भी लावारिस पशुओं से परेशान हैं गाय के नाम पर वोट मांग लेते हैं लेकिन गाय का इज्जत बीजेपी वाले नहीं करते, जबकि इनके हिंदूवादी संगठन किसानों को नुकसान में डालते हुए पशुओं के अत्याचार पर कुछ नहीं कर पाते जबकि इनके बजरंग दल वाले संगठन गाय के नाम पर राजनीति करते हुए गाय का संरक्षण नहीं करते लेकिन वह काम कांग्रेस सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी भले ही डाटा पर बात करते हैं लेकिन कांग्रेस आटा पर बात करती है किसानों की भी हूं पर बात करती है जिस प्रकार गेहूं के दाम कम मिलते हैं किसानों को और आटा कितना महंगा है, बीच का बिचौलिया कौन है, बीजेपी ने किसान काला कानून के नाम पर किसानों को शोषण करने के लिए सोचा परंतु कांग्रेस में जोरदार विरोध करते हुए अधिनियम एवं किसानों संगठन में उसका काफी विरोध कारण वापस लेना पड़ा। आज वह डाटा सस्ता की बात करते हैं जबकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की हालत बीजेपी शासन काल में खराब हुई। बीजेपी हमेशा सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण कर रही है। जिसके कारण नौकरियां कम हो रही है ठेकेदारी सिस्टम से रोजगार में आरक्षण बिल्कुल खत्म करना चाहती है जबकि वह लोग बीजेपी वाले सुरु से ही आरक्षण के लिए विरोधी है। विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा बीजेपी संविधान विरोधी है। देश में हिंदू खतरे में नहीं देश का संविधान खतरे में। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता उनका यही सिद्धांत रहता है सब झूठ बोलो बात सही लगने लग जाती है यही सिद्धांत पर काम करते हैं उनके नेता को कितना भी समझाओ नहीं समझ पाते पूरा ब्रेनवाश हुआ रहता है ब्रेन मैपिंग हुआ रहता है ऐसा लगता है। बीजेपी जनता को झूठ बोलकर शासन में आती है जैसे 2014 में बोला था 1500000 खाता में आएंगे। किसके खाते में ₹15 आया कम से कम। किसी के खाते में नहीं आया। किसान सम्मान निधि के नाम पर ₹2000 दे रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना में, 10000 प्रति एकड़ भुगतान कर रही है जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने रासायनिक खाद में दर बढ़ाकर के ₹2000 नीचे से निकाल रही है और किसानों को पता ही नहीं चल रहा है। जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए की सरकार थी तब गैस सिलेंडर ₹400 था आज 12 सौ रुपए है। मुफ्त में ₹1000 का चूल्हा देकर के भाजपा जनता से जेब से हजारों रुपए कैसे निकालती है यह किसानों को और देश की जनता को अब समझ में आ चुका है, केंद्र में भाजपा सरकार जाने वाली है और अच्छे दिन किसानों के और युवाओं के मजदूरों के आने वाली हैं क्योंकि 2024 में केंद्र में कांग्रेस का ही सरकार बनने वाला है। विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा आने वाला पांचो राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कहीं मुकाबला में नहीं है कांग्रेस की फिर सरकार बनने वाली है और पूरे देश में कांग्रेस की सरकार फिर बनने वाली है। बीजेपी अब केवल मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है उनके नेता मोदी के अलावा कोई चेहरा नहीं है और मोदी का चेहरा पूरे देश में बेनकाब हो चुका है महंगाई बेरोजगारी और संविधान विरोधी, भाजपा का अब देश से जाना तय है उनकी सरकार अब उखाड़ने वाली है। देश के विपक्ष के नेताओं को यदि सीबीआई संवैधानिक संस्थाओं को दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से काम करने लग गई है।

एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा,,,,, किसानों को कांग्रेस देश के बड़े-बड़े डैम बना करके आत्मनिर्भर बनाया आत्मनिर्भर बनाने के बाद मोदी जी आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, 70 साल की बात करते हैं जबकि 25 साल खुद शासन किए हैं, केवल 9 सालों में मंदिर और मूर्ति बनाने के लिए और क्या काम कीये है। किसानों के लिए कितने डैम बनाएं, किसानों का शोषण कर रहे हैं, किसानों का कर्जा माफ नहीं करती जबकि उद्योगपतियों का करती है एवं देश के पैसे को विदेश में कई पूंजीपति भाग गए पर उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती देश के गरीबों का पैसा विदेश में ले जाकर खुद काला धन को सफेद कर रहे हैं। इन पर बीजेपी की ED सीबीआई जांच नहीं करवाती। भ्रष्टाचार की बात करते हैं, इनकी सरकारें जाने दो कितने भ्रष्टाचारी हैं देश की जनता को खुद मालूम हो जाएगा। कांग्रेस हमेशा न्याय की बात करती है और देश के साथ न्याय जरूर होगा। भारत देश को तोड़ना चाहती है जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते हैं भारत को जोड़ने की बात करते हैं, देश में मणिपुर हिंसा हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी विदेश घूमने के लिए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण विदेशों में भारत का छवि खराब हो रहा है। जबकि भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है यह कौन सा राष्ट्रवाद है।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed!

0 Minutes
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-न्यूज राजनीति लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव शिक्षा
बीजेपी छत्तीसगढ़ में 36 सिंटे भी जीत गई तो भी सरकार बना लेगी?
0 Minutes
History International खेल दुनिया ब्रेकिंग-न्यूज शिक्षा
सूर्य कुमार शर्मा ,शुक्ला चतुर्वेदी,होता तो अभी मीडिया का क्रिकेट का सुपरस्टार होता।
0 Minutes
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-न्यूज राजनीति लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव शिक्षा
छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच 36-36 का मुकाबला रहा ! परिणाम 3 दिसंबर कौन होगा सत्ता का सिकंदर?
0 Minutes
गरियाबंद छत्तीसगढ़ छुरा ज़िला गरियाबंद ब्रेकिंग-न्यूज राजनीति
चावल कोटा आवंटित करने में और खपत करने में कहां पर होता है झोल_झाल!