22 जून को देश के गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा है, और गृह मंत्री के नियंत्रण में परवर्तन निर्देशालय ईडी सीबीआई रहती है। ईडी सीबीआई संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक इस्तेमाल पहले भी होता रहा है और सरकारी गवाह भी बन चुके हैं कई मामले आ चुके हैं। जब कांग्रेसका केंद्र में सरकार था ईडी सीबीआई का दुरुपयोग का मामला भी सामने आया था,। जो वर्तमान में प्रधानमंत्री हैं और वर्तमान में गृह मंत्री हैं दोनों सीबीआई को झेल चुके हैं। क्लीन चिट भी मिल चुका है। कहते हैं कि इतिहास दोहराता है फिर दोहरा रहा है फिलहाल केंद्र में मोदी सरकार है और विपक्ष में कांग्रेस है। प्रवर्तन निदेशालय के पास छत्तीसगढ़ में कोयला एवं शराब घोटाले से जुड़ी हुई फाइलें चल रही है। इसमें सप्लीमेंट्री चार्जसीट में भी अन्य नाम और जोड़ सकते हैं यह संभावना दिखाई दे रही है। अब इसमें किसका नाम होगा फिलहाल यह स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।
छत्तीसगढ़ bjp 2021 cgपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती गड़बड़ी का आरोप लगा रही है, राज्यपाल तक शिकायत कर चुके हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं एवं नारकोटेस्ट की डिमांड कर रहे हैं। लगातार इस मामले में प्रदर्शन एवं आने वाला समय में सीएम हाउस घेराव की तैयारी में भाजपा युवा मोर्चा समय सेट कर चुकी है। प्रधानमंत्री कुछ दिन पहले बयान आया था जब कांग्रेस की सरकार थी तो परिवारवाद बड़े-बड़े नौकरी वाले में इनका सीधा हस्तक्षेप रहता था जिसमें प्रतिभावान युवा एवं बड़े नौकरी से वंचित रह जाते थे। हालांकि कांग्रेस 15 साल के रमन सरकार में बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं इसका दावा कर रही है एवं उनके कार्यकाल में भी परिवार से जुड़े हुए लोग भी ब्यूरोक्रेट से जुड़े हुए लोगों के बच्चे भी पीएससी में चयनित हुए थे।
फिलहाल तमिलनाडु में स्टाइलिंन सरकार के मंत्री के ऊपर बड़ी कार्यवाही हुई है, क्या यह छत्तीसगढ़ में भी संभावना है?
फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पहले अमित शाह गृह मंत्री का दौरा है फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और उनके बाद लास्ट में प्रधानमंत्री का भी दौरा हो सकता है, बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव को वाक ओभर देने के मूड में नहीं है बराबरी की लड़ाई चुनाव में हो इस पर तैयारी कर रही है। फिलहाल बीजेपी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है इन सब करप्शन के अलावा केवल करप्शन के आरोप लगा रही है।
अमित शाह का दुर्ग दौरा इसलिए खास है क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह क्षेत्र है। और अगर दुर्ग संभाग को देखें तो कई मंत्री और इनके निशाने पर हो सकते हैं फॉरेस्ट मिनिस्टर मोहम्मद अकबर का भी दुर्ग संभाग गृह क्षेत्र में आते हैं।