पंजाब विधायक छत्तीसगढ़ सह प्रभारी का गरियाबंद आगमन,आम आदमी पार्टी विधानसभा राजिम विधानसभा के प्रमुख पांच ब्लाकों के सर्किल प्रभारी एवं वार्ड प्रभारियों का सम्मान एवं शपथ ग्रहण एवं बाइक रैली माननीय हरदीप सिंह मुंडिया (विधायक पंजाब )सह प्रभारी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं संतोष चंद्राकर अध्यक्ष लोकसभा महासमुंद की अध्यक्षता में दिनांक 4l6 l2023 दिन रविवार को सायं 3:00 बजे गरियाबंद के साईं मंदिर में रखा गया है , रुद्रसेन सिन्हा, श्रवण यादव, चमन यादव, राजा ठाकुर, सेवा राम साहू ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा राजिम।