1_सबसे बड़ी हार देश के प्रधानमंत्री का है गरिमा को भी दांव में लगा दिया। आप भारत के प्रधानमंत्री हैं जहां कई धर्मों के लोग निवास करते हैं। जहां आप ब्यान दे रहे हैं वोट देते समय जय बजरंगबली बोल करके मोहर लगाना है या ईवीएम का बटन दबाना है।2_देश में संवैधानिक संस्थाओं इनकम टैक्स सीबीआई ईडी को भी हार हुई है जो बीजेपी के एजेंडे की तरह काम करने लग गए हैं बीजेपी छोड़ कर के बाकी अन्य दलों में ही करप्शन भ्रष्टाचार दिखाई देता है, लेकिन यह आरोप इतिहास में कांग्रेस पर भी लगा है पर आप कांग्रेस की तरह काम करेंगे तो आप में और कांग्रेस में क्या अंतर है। 3_बीजेपी की सबसे बड़ी हार का कारण लोकतंत्र है जहां कबाड़ी चुनने वाला का भी एक वोट का अधिकार है और कबाड़ी खरीदने वाला कॉर्पोरेट का भी एक वोट का अधिकार है, आप किस के विकास के लिए पॉलिसी बना रहे हैं, सत्ता के घमंड में सब भूल गए।4_कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मीडिया की भी हार हुई है जो बीजेपी का लॉबिग कर रहे थे, देश के वास्तविक मुद्दों को भटका कर फिजुल मुद्दे प्रसारण कर रहे थे।5_भारत की सबसे बड़ी पूंजी पति पार्टी की हार हुई है एवं उसके सोशल मीडिया में काम करने वाले आईटी सेल की भी हार हुई है जो अफवाह फैलाने का काम करते हैं। 6_कर्नाटक में इंडिया की हार हुई है जो बीजेपी का है कॉर्पोरेट पर काम करने वाला का है जो चकाचौंध जिंदगी को विज्ञापन के माध्यम से दिखा करके काम कर रही थी, जीत भारत की हुई है जो गरीब है उसको बिजली में सब्सिडी चाहिए किसानों को अनुदान चाहिए, जिसको सरकार से अपेक्षा है। 7_सबसे बड़ी बात बीजेपी की खराब पॉलिसी की हार हुई है,। एवं बीजेपी को देश उम्मीद करके आने वाला समय के लिए 2014 में चुनी थी गुड गवर्नेंस नहीं दे पाई उसकी हार हुई है। 8_कर्नाटक विधानसभा चुनाव में झूठ एवं गंदी राजनीति की भी हार हुई है जो भारतीय जनता पार्टी कर रही थी। 9_बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उस बयान से हार हुई है जो भारत को 2014 से पहले घुटने टेक कर चलने वाला भारत बोलने का को अपमान करने का काम किया।10_बीजेपी के उत्तराधिकारी मानने वाले योगी आदित्यनाथ के भी हार हुई है जो उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्य के सीएम है जो कानून और संविधान को दांव में रखकर बुलडोजर नीति अपना रहे हैं, एनकाउंटर नीति अपना रहे हैं। क्या न्यायपालिका पर bjp को भरोसा नहीं है।