बीजेपी दारू घोटाले पर प्रदर्शन और आप का पानी की समस्या के लिए ज्ञापन?

मुद्दा कोई भी हो पर मीडिया को कवरेज करने का काम है, कॉमर्स में यही कहते हैं जो दिखता है वही बिकता है।, पर छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया, छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को अपने मीडिया में, जगह कम दे रही है। मीडिया में जगह पाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के तरफ से विज्ञापन दिया जाता है वही उनका कमाई रहता है। प्राइवेट स्कूल प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट मीडिया यह सब अब केवल पैसा कमाना इनका काम हो चुका है पहले जैसा अब कई चीजों में बदलाव आ गया है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हैं लेकिन अब मीडिया में भी पैसा तंत्र आ गया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के मीडिया में भी मुख्यपृष्ठ में उनका विज्ञापन रहता है। मनोवैज्ञानिक ध्यान से देखें तो आने वाला समय में आम आदमी पार्टी को भी मीडिया कवरेज करेगी।

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा पूरे प्रदेश भर में, प्रवर्तन निदेशालय के दारू घोटाले खुलासे के संबंध में पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया गया। उससे एक दिन पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश भर में प्रत्येक जिला मुख्यालय में जल जीवन मिशन में कमियां, एवं पानी की समस्या के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में कलेक्टर के सामने ज्ञापन दिया गया।।

आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य राजिम विधानसभा के चमन यादव, आम आदमी पार्टी में सदस्य जोड़ने में लगातार संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने टिकट आम आदमी पार्टी से किसको मिलेगा करके ग्लोबल न्यूज़ ने पूछा तो उन्होंने कहा टिकट आम आदमी पार्टी के आम आदमी को ही मिलेगा, हम सभी आम आदमी कार्यकर्ता से कोई भी हो सकता है।संतोष सोनवानी जिला सचिव , राम बाई दीवान जिलाध्यक्ष म. विंग., छबि भारती जिला कोसाध्यक्ष,चमन यादव ब्लॉक अध्यक्ष छुरा,श्रवण यादव ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद,सेवराम साहु ब्लॉक अध्यक्ष पांडुका, राजाठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष राजिम,गुलसन मोंगरे सो.मीडिया प्रभारी ब्लॉक छुरा,हिरालाल सेन आफिस इंचार्ज छुरा,मोहन सिन्हा सर्कल प्रभारी छुरा,मोनिका साहु सर्कल प्रभारी छुरा, तोषण साहु सर्कल प्रभारी छुरा, नेहरू निषाद करचाली, गायत्री सिंन्हा सर्कल प्रभारी छुरा,आदि उपस्थित थे।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *