मैटर जब बड़ा होता हैं यदुवंशी डंडा लेकर एयरपोर्ट खड़े होते हैं?

13 मई से शुरू होने वाले हिंदू कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के पटना कार्यक्रम को लेकर के बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री, तेज प्रताप यादव ने, प्रतिक्रिया देते हुए कहा है हिंदू कथावाचक का बिहार में स्वागत है पर भाईचारा का संदेश लेकर के आए अगर यहां छत्तीसगढ़ की तरह हिंदू मुस्लिम भाईचारे और अमन-चैन का माहौल खराब करने का कोशिश हुआ तो उनको बिल्कुल विरोध किया जाएगा। अपना कथा वाचन करें इसमें कोई आपत्ति नहीं है, अपना धर्म का प्रचार करें संविधान भी यही कहती है, पर संदेश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम भाई भाई और भाईचारे का संदेश होना चाहिए। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बागेश्वर धाम के कथावाचक ने छत्तीसगढ़ में हिंदू मुस्लिम जब तक मोदी है तब तक हिंदू है का बयान दिया था और बीजेपी के एजेंडे पर चलने वाला काम का विरोध भी भीम आर्मी अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने इनका विरोध किया था।

तेज प्रताप यादव का बिहार में युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है उन्होंने विद्यार्थी परिषद छात्र इकाई पहले से काफी संगठन है और उनके पास अभी धर्म निरपेक्ष, संगठन उन्होंने तैयार कर लिया है, बिहार में शांति और एकता का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्य करेंगे। विपक्षी एकता के लिए भारत के अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का पटना में मीटिंग का का समय आने वाला समय में सुनिश्चित होना है। बिहार में फिलहाल महागठबंधन की सरकार है और बीजेपी से जुड़े हुए संगठन बजरंग दल और आरएसएस इस पर लगे हुए हैं। बिहार फिलहाल राष्ट्रीय राजनीति का राजधानी बना हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में लगे हैं।

एक और कथावाचक है प्रदीप मिश्रा इन्होंने छत्तीसगढ़ में बयान दिया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।guru ग्लोबल न्यूज़ यही सवाल उठाता है कैसा हिंदू राष्ट्र ?इस देश के चुने हुए दलित राष्ट्रपति को पहले मंदिर में घुसने नहीं दिया जाता है और घुस भी गया तो उसे गंगाजल से शुद्धिकरण किया जाता है। अयोध्या के राम मंदिर में कितने दलित ओबीसी को ट्रस्टी बनायें है। कथावाचकों यह देश को बताना चाहिए। पहले इस देश में एक हिंदू जिला बना कर देखें।

तेज प्रताप यादव की तस्वीर। जिनको बिहार में तेजू भैया के नाम से जाने जाते हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बड़े भाई हैं। देश में 2 मिनट का बात करना है तो इनका नाम सबसे पहले आता है।

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक के उनके ब्यान और हिंदू मुस्लिम संबंधी टिप्पणियों का विरोध करते हैं। बिहार में अमन और शांति का माहौल बिल्कुल खराब ना हो भाईचारा का माहौल बना रहे।

सोशल मीडिया में इन दिनों जुड़े हुए संगठन बजरंग दल, जवाब दे रहे हैं तेज प्रताप यादव को बिहार तुम्हारे बाप का है,,? इधर से तेज प्रताप यादव के समर्थक जवाब दे रहे हैं, ना बिहार हमारे बाप का है ना बिहार तुम्हारे बाप का है, यहां एकता और भाईचारे का माहौल खराब हुआ तो किसके बाप का है वह पता चल जाएगा, क्योंकि इतिहास भी है लालकृष्ण आडवाणी का रथ को रोकने का काम केवल बिहार ने किया था आडवाणी को गिरफ्तार किया था, उस समय काफी, देश में हिंदू मुस्लिम में दंगे भी हुए थे। बिहार के सासाराम एवं नालंदा में हुए रामनवमी में संप्रदायिक दंगे में बजरंग दल से जुड़े हुए कई नेता अभी गिरफ्तार हुए हैं जो बिहार पुलिस लगातार जांच कर रही है। उनके खिलाफ काफी सबूत इकट्ठा हो चुके हैं। माननीय न्यायालय में उनका प्रकरण चल रहा है। पश्चिम बंगाल में भी यही हुआ है इनसे जुड़े हुए संगठन के लोग हिंसा में सामने आए हैं।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *