[4/16, 16:11] Adv Akash Dixit: आकाश दीक्षित प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ किया टी एस बाबा स्वास्थ्य मंत्री और प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला विधायक का भव्य स्वागत। सर्वप्रथम स्वर्ण कांति चौक में स्वागत किया उसके बाद युवाओं के साथ मंत्री जी और विधायक जी पैदल चलते हुए बजरंग चौक में गजमाला के साथ एवं छत्तीसगढ़ी परंपरा में खुमरी पहनाकर भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम में यश पेंद्र समद खान अशोक दीक्षित समीम खान सलीम मेमन संदीप सोनी हरीश यादव रितेश दीक्षित शैलेन दीक्षित हितेश दीक्षित अखिल चौबे प्रशांत चौबे भोज, भूपेंद्र,राजा,रितेश अखिल हितेश शैलेंद्र भोज कीर्तन टिकेश ,खेमचंद ,अमित , रवि,पंकज, लल्ला,नेतराम,मोनू, प्रकाश, हिमांशु,चेतन, योग लाल, मिथलेश, हेमंत,दीपक,राजकुमार, सुमित , लक्की, डेनिश, टाकेश, तेजराम,: वंश अनुराग रेखराम आदि शामिल थे।